ETV Bharat / state

उत्तराखंड: किसान सम्मान निधि योजना, अमीरों ने हड़प लिए गरीब किसानों के 9.17 करोड़ रुपए - अपात्र लोगों को मिला किसान सम्मान निधि का पैसा

प्रदेश के 8,861 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो इनकम टैक्स जमा करते हैं, लेकिन इनके खातों में भी 9.17 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि का जमा हुआ है.

किसान सम्मान निधि योजना
किसान सम्मान निधि योजना
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में किसान सम्मान निधि से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. गरीब किसानों के लिए चलाई जा रही इस योजना का 9.17 करोड़ रुपया अमीर डकार गए है. कृषि विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. जिन अपात्र 8861 खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा गया वो सभी आयकर दाता है. हालांकि अभी विभाग इनसे रिकवरी की तैयारी कर रहा है.

किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थियों का जब सत्यापन किया गया तो सच्चाई सामने आई. बैंक खातों में वसूली की राशि न होने पर जिलाधिकारी के माध्यम से आरसी जारी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 8,861 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो इनकम टैक्स जमा करते हैं, लेकिन इनके खातों में भी 9.17 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि का जमा हुआ है.

पढ़ें- देहरादून: सिसोदिया को मदन कौशिक का करारा जवाब, राजनीति को मजाक में ले रही है AAP

बता दें कि दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 8.72 लाख किसानों को हर साल छह हजार रुपए की राशि किस्तों में मिली है, लेकिन ताज्जूब की बात ये है कि इसमें 8,861 अपात्र लोगों ने भी किसान सम्मान निधि का लाभ लिया है, जो आयकर दाताओं की श्रेणी में आते है. आधार लिंक और अन्य दस्तावेजों के सत्यापन में मामला पकड़ में आया है.

जिलेवार सम्मान निधि पाने वाले अपात्र आयकर दाताओं का ब्योार

  • अल्मोड़ा जिले में 1,023 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको एक करोड़ एक लाख 80 हज़ार रुपए दिए गए हैं.
  • बागेश्वर जिले में 247 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 25 लाख 32 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • चमोली जिले में 396 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 42 लाख 62 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • चंपावत जिले में 323 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 32 लाख 16 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • देहरादून जिले में 969 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 1 करोड़ 2 लाख 94 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • हरिद्वार जिले में 1,212 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 1 करोड़ 23 लाख 86 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • नैनीताल जिले में 907 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 91 लाख 28 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • पौड़ी जिले में 292 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 31 लाख 76 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • पिथौरागढ़ जिले में 426 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 44 लाख 92 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 323 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 32 लाख 16 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • टिहरी जिले में 1,483 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 1 करोड़ 53 लाख 56 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • उधमसिंह नगर जिले में 705 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 74 लाख 96 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • उत्तरकाशी जिले में 555 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 59 लाख 66 हज़ार रुपये दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में किसान सम्मान निधि से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. गरीब किसानों के लिए चलाई जा रही इस योजना का 9.17 करोड़ रुपया अमीर डकार गए है. कृषि विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. जिन अपात्र 8861 खातों में किसान सम्मान निधि का पैसा गया वो सभी आयकर दाता है. हालांकि अभी विभाग इनसे रिकवरी की तैयारी कर रहा है.

किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थियों का जब सत्यापन किया गया तो सच्चाई सामने आई. बैंक खातों में वसूली की राशि न होने पर जिलाधिकारी के माध्यम से आरसी जारी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 8,861 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो इनकम टैक्स जमा करते हैं, लेकिन इनके खातों में भी 9.17 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि का जमा हुआ है.

पढ़ें- देहरादून: सिसोदिया को मदन कौशिक का करारा जवाब, राजनीति को मजाक में ले रही है AAP

बता दें कि दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत प्रदेश के करीब 8.72 लाख किसानों को हर साल छह हजार रुपए की राशि किस्तों में मिली है, लेकिन ताज्जूब की बात ये है कि इसमें 8,861 अपात्र लोगों ने भी किसान सम्मान निधि का लाभ लिया है, जो आयकर दाताओं की श्रेणी में आते है. आधार लिंक और अन्य दस्तावेजों के सत्यापन में मामला पकड़ में आया है.

जिलेवार सम्मान निधि पाने वाले अपात्र आयकर दाताओं का ब्योार

  • अल्मोड़ा जिले में 1,023 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको एक करोड़ एक लाख 80 हज़ार रुपए दिए गए हैं.
  • बागेश्वर जिले में 247 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 25 लाख 32 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • चमोली जिले में 396 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 42 लाख 62 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • चंपावत जिले में 323 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 32 लाख 16 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • देहरादून जिले में 969 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 1 करोड़ 2 लाख 94 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • हरिद्वार जिले में 1,212 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 1 करोड़ 23 लाख 86 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • नैनीताल जिले में 907 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 91 लाख 28 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • पौड़ी जिले में 292 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 31 लाख 76 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • पिथौरागढ़ जिले में 426 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 44 लाख 92 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 323 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 32 लाख 16 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • टिहरी जिले में 1,483 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 1 करोड़ 53 लाख 56 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • उधमसिंह नगर जिले में 705 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 74 लाख 96 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
  • उत्तरकाशी जिले में 555 अपात्र लोग सामने आए हैं, जिनको 59 लाख 66 हज़ार रुपये दिए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.