देहरादून: शुक्रवार को लाखों भक्तों की मौजूदगी में ऐतिहासिक झंडे जी मेला का आरोहण किया गया. इसके बाद 15 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे से एक बजे तक झंडे जी मेला नगर परिक्रमा कराया जाएगा. इस दौरान आम लोगों को किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए 15 मार्च को रुट डायवर्ट किया गया है.
पढ़ें- देहरादून: झंडा जी मेले में हुआ बड़ा हादसा, नौ लोग गंभीर रूप से घायल
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. इसके लिए पहले ही पुलिस अधिकारियों की डयूटी लगा दी गई है. नगर परिक्रमा के दौरान झंडा साहिब की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
15 मार्च को रुट डायवर्ट प्लान
- दरबार साहिब से शोभा यात्रा शुरू होने पर बल्लीवाला से आने वाले वाहनों को लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी की ओर न भेजकर मालवीय रोड होते हुए पंजाब भूसा कट से सहारनपुर चौक की ओर भेजे जाएंगे.
- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा पुरुषोत्तम चौक से एसजीआरआर की ओर पूर्ण रूप से जाने पर डायवर्ट किए गए स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा.
- शोभायात्रा के तिलक रोड से चकराता रोड में प्रवेश करने पर शनि मंदिर तिराहा बिंदाल, बिंदाल चौकी तिराहा और बिंदाल पुल से सभी वाहनों को कैंट और बल्लूपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इस दौरान कोई भी वाहन को घंटाघर, आकाश गंगा तिराहा व बिंदाल की ओर नहीं जाने दिए जाएंगे.
- शोभा यात्रा का अगला हिस्सा घंटा घर पहुंचने से पहले दर्शन लाल चौक से सभी वाहनों को डायवर्ट कर लैंसडाउन चौक की ओर भेजे जाएंगे.
- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा पलटन बाजार में प्रवेश करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा.
- शोभा यात्रा के लक्खीबाग कट में प्रवेश होने पर यातायात को रोक-रोक कर चलाया जाएगा और नगर परिक्रमा को धीरे-धीरे निकाला जाएगा.
- शोभा यात्रा माता वाला बाग से सहारनपुर चौक की ओर आने पर वाहनों को रोक-रोककर चलाया जाएगा.
- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक पास होने पर सभी डायवर्ट वाले स्थानों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
इस बारे में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 15 मार्च को झंडे मेले की होने वाली नगर परिक्रमा के मद्देनजर रूट डायवर्ट किया जाएगा. इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई.