देहरादून: दीपावली और धनतेरस को देखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. भीड़भाड़ वाली कई जगहों पर जीरो जोन लागू किया गया है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी ना हो. वहीं शहर में विक्रमों के रूट को भी बदला गया है. वहीं इस त्योहारी सीजन के दौरान भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
यह होगा रूट प्लान-
- पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी क्षेत्र सभी तरह के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा. केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे.
- राजा रोड, सहारनपुर चौक, दर्शनी गेट, सहारनपुर चौक कांवली रोड की ओर, तहसील चौक से अंदर तहसील के पास, धर्मपुर मंडी, मच्छी बाजार काली मंदिर के पास, पीपलमंडी, धामावाला मस्जिद, बुद्धा चौक और पुराना बस अड्डा वाली गली पर बैरियर लगाकर गाड़ियों को बाजार में प्रवेश करने से रोका जाएगा.
पढे़ं- उत्तराखंड में जंगलों के बीच बसी है लक्ष्मण की तपोस्थली, मेघनाथ की हत्या के बाद यहां किया था तप
धनतेरस के दिन यूं रहेगा विक्रमों का रूट
- राजपुर रोड के एक नंबर के विक्रम ग्लोब चौक से , पैसेफिक तिराहा, सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस जाएंगे.
- रायपुर रोड वाले दो नंबर विक्रम सर्वे चौक तक आएंगे और वहीं से वापस जाएंगे.
- तीन नंबर विक्रम चंदननगर कट से कोर्ट रोड, दून चौक, बुद्धा चौक से रोजगार तिराहा और एमकेपी होते हुए वापस रिस्पना जाएंगे.
- जरूरत पड़ने पर पांच नंबर विक्रम माता वाला बाग कट से, आठ नंबर विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से, छह, सात और नौ नंबर विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.
भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
- शहर के अंदर टूरिस्ट बस, ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर आदि सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए कोई भी अनुमति मान्य नहीं होगी. हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहनों को कारगी से दूधली होते हुए डायवर्ट किया जाएगा.
- सड़क पर नो पार्किंग मे खडे़ वाहन व यातायात को अवरुद्ध कर रहे वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा.
वहीं एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर थाना प्रभारी और क्षेत्र अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं. क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने बतया कि धनतेरस को लेकर सभी व्यापारियों से लेकर ज्वेलर्स एसोसिएशन को सुरक्षा को लेकर हिदायत दी गई है. इसके साथ ही त्योहारी सीजन में शहर के अलग-अलग जगहों पर चेकिंग भी की जा रही है.