ETV Bharat / state

कल से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ये ट्रैफिक प्लान

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 5:30 PM IST

विधानसभा सत्र को देखते हुए राजधानी में रूट डाइवर्ट किया गया है. आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस, नगर निगम और अन्य सरकारी वाहनों आदि को रूट प्लान के प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा.

route-has-been-diverted-regarding-uttarakhand-assembly-session
कल से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र

देहरादून: 29 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू रहा है, जिसे देखते हुए दून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है. आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है. विधानसभा-सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन और रैली आदि के मद्देनजर यातायात और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के कई स्थलों पर बैरियर प्वाईंट निर्धारित किये गये हैं. इसमें प्रगति विहार बैरियर, शास्त्री नगर बैरियर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कॉलोनी बैरियर, विधानसभा तिराहे पर बैरियर लगाए गए है. वहीं आईएसबीटी से आने वाले सभी भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

यहां भी डायवर्ट रहेगा रूट

  • यातायात दबाव की स्थिति मे जोगीवाला से आने वाले सभी यातायात को रिस्पना पुल से बाईपास की ओर डायवर्ट करते हुए सभी वाहनों को माता मंदिर रोड से धर्मपुर की ओर भेजा जाएगा.
  • प्रगति विहार बैरियर बंद होने के दौरान देहरादून से हरिद्वार से ऋषिकेश होते हुए टिहरी से चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालानी मोड़ और फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 6 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे.
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा.
  • शास्त्री नगर बैरियर बन्द होने के दौरान मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया से फव्वारा चौक,आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा.
  • जुलुस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा. साथ ही फव्वारा चौक 6 नंबर पुलिया की ओर यातायात डाइवर्ट किया जायेगा.
  • प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे.
  • यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने यातायात को डोईवाला से दूधली रोड से बाई पास रोड पर लाया जाएगा.
  • डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जायेगा. सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया 29 मार्च से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान शहरभर का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस, नगर निगम और अन्य सरकारी आदि को रूट प्लान के प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा.

देहरादून: 29 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू रहा है, जिसे देखते हुए दून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है. आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है. विधानसभा-सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन और रैली आदि के मद्देनजर यातायात और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के कई स्थलों पर बैरियर प्वाईंट निर्धारित किये गये हैं. इसमें प्रगति विहार बैरियर, शास्त्री नगर बैरियर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कॉलोनी बैरियर, विधानसभा तिराहे पर बैरियर लगाए गए है. वहीं आईएसबीटी से आने वाले सभी भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

यहां भी डायवर्ट रहेगा रूट

  • यातायात दबाव की स्थिति मे जोगीवाला से आने वाले सभी यातायात को रिस्पना पुल से बाईपास की ओर डायवर्ट करते हुए सभी वाहनों को माता मंदिर रोड से धर्मपुर की ओर भेजा जाएगा.
  • प्रगति विहार बैरियर बंद होने के दौरान देहरादून से हरिद्वार से ऋषिकेश होते हुए टिहरी से चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालानी मोड़ और फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 6 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे.
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा.
  • शास्त्री नगर बैरियर बन्द होने के दौरान मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया से फव्वारा चौक,आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा.
  • जुलुस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा. साथ ही फव्वारा चौक 6 नंबर पुलिया की ओर यातायात डाइवर्ट किया जायेगा.
  • प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे.
  • यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने यातायात को डोईवाला से दूधली रोड से बाई पास रोड पर लाया जाएगा.
  • डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
  • स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों मे ही डायवर्ट किया जायेगा. सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया 29 मार्च से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान शहरभर का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस, नगर निगम और अन्य सरकारी आदि को रूट प्लान के प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा.

Last Updated : Mar 28, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.