देहरादून: आज ( गुरुवार 9 दिसंबर) विधानसभा सत्र (Uttarakhand Assembly Winter Session 2021) के मद्देनजर मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. विधानसभा के आसपास रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बता दें कि, विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी है.
धरना प्रदर्शन को आदि को देखते हुए यहां लगेंगे बैरियर
- प्रगति विहार
- शास्त्रीनगर
- बाईपास
- डिफेंस कॉलोनी
- विधानसभा तिराहा
यह रहेगी रूट डायवर्जन व्यवस्था
- सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
- प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस और रैली होने पर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा.
- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर-6 की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.
- रिस्पना पुल की ओर से आने वाला वाहन बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा और बाईपास चौकी से माता मंदिर होते हुए धर्मपुर से शहर मे प्रवेश करेगा.
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा.
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर तिराहा होकर सहस्त्रधारा क्रासिंग होते हुए आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएगा.
शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस रैली होने पर
- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया से नेहरू कालोनी होकर आराघर से ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जाएगा.
- बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी और बाईपास चौकी से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे.
- यातायात का दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जाएगा.
- उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जाएगा और डायवर्ट किए गए यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि विधानसभा सत्र को लेकर रूट डाइवर्ट किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें.
इसके साथ ही देहरादून एसएसपी जन्मजेय खंडूरी ने फोर्स की ब्रीफिंग कर सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने के निर्देश दिए हैं. देहरादून पुलिस लाइन में सत्र की सुरक्षा को लेकर ब्रीफिंग की गई. जिसमें एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. एसएसपी ने बताया कि देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 2 एसपी, 6 एडिशनल एसपी,16 सीओ, 80 दारोगा और 500 कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी रिजर्व में रखा गया है.
पढ़ें: शीतकालीन सत्र: मंत्रिमंडल ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, लाया जाएगा शोक प्रस्ताव
बता दें कि, आज से दो दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. जिसके चलते पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. विधानसभा के सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस बल कि डीआईजी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की भली प्रकार से चेकिंग करेंगे. किसी भी प्रकार से संदिग्ध वस्तु को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. केवल अधिकृत व्यक्तियों और पासधारकों व उनके वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा विधानसभा के बाहर रूट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी इस बात को सुनिश्चित करें कि विधानसभा के बाहर विधानसभा तिराहे से डिफेंस कॉलोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा न हो.
पढ़ें: Bipin Rawat Cremation:आज शाम दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, शुक्रवार को अंतिम संस्कार
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान व्यवहार को लेकर किसी भी प्रकार कि शिकायत को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा और संबंधित कर्मी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी पर नियुक्त समस्त पुलिस बल की फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गई. रिहर्सल के दौरान सभी पुलिस बल को ड्यूटी प्वाइंटो पर नियुक्त करते हुए उन्हें ड्यूटी प्वाइंट के संबंध में ब्रीफ किया गया.
विधानसभा के सत्र के लिए नियुक्त किए गए पुलिस अधीक्षक -2, अपर पुलिस अधीक्षक - 6, पुलिस उपाधीक्षक - 15, ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक- 5, प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष - 16, उपनिरीक्षक - 83, महिला उपनिरीक्षक - 9, मुख्य आरक्षी - 7, आरक्षी - 231, महिला आरक्षी- 51, पीएसी - 3 कंपनी, फायर सर्विस- 5 टेंडर, क्यूआरटी - 2 टीम और सशस्त्र पुलिस गार्द- 5 नियुक्त किए गए हैं.