ETV Bharat / state

बजट सत्र पर देहरादून वासी घर से रूट प्लान देखकर निकलें, वर्ना झेलनी पड़ेगी परेशानी

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर देहरादून में रूट डायवर्ट किया गया है. ताकि माननीयों को सुरक्षा के साथ आम जनता को भी कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े. इसीलिए घर से बाहर निकलने से पहले एक बार रूट डायवर्ट प्लान देखकर ही निकलें.

Uttarakhand Legislative Assembly
Uttarakhand Legislative Assembly
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 11:21 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 14 जून से शुरू हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है. धरना-प्रदर्शन और माननीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है. इसी को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की.

ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी और पुलिकर्मियों को जरूर दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही सभी को समय ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है. साथ ही बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और पुलिसकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखे हैं कि जूलूस और धरने-प्रदर्शन के दौरान कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुचने पायें.
पढ़ें- Uttarakhand Budget: कल खुलेगा वित्त मंत्री का पिटारा, जानें आपके लिए क्या हो सकता है खास

ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने बताया कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को देंगे. विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चैकिंग करेगें.

वहीं, 14 जून से 20 जून तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया. विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि के मद्देनजर यातायात और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के कई स्थलों पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं.

रूट प्लान:

  • प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कालोनी बैरियर और विधानसभा तिराहा बैरियरसभी भारी वाहनों को कारगी चौक एवं डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
  • प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस और रैली होने पर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा.
  • देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 06 की ओर डायवर्ट किए जायेंगे.
  • रिस्पना पुल की ओर से आने वाला वाहन बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा और बाईपास चौकी से माता मंदिर होते हुए धर्मपुर से शहर में प्रवेश करेगा.
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा.
  • शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस और रैली होने पर मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा.
  • बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी और बाईपास चौकी से दुधली से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेंगे.
  • यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जायेगा व धर्मपुर रूट विक्रम फव्वारा चौक से ही वापस किया जायेगा.
  • उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जायेगा और डायवर्ट किये गये यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है.
  • सभी नगरवासियों से अपील की जाती है कि वह रिस्पना विधान सभा आने जाने वाली सड़कों का प्रयोग सुबह 10 बजे से पहले और शाम 06 बजे के बाद ही करें.
  • दोपहिया वाहनों का प्रयोग कर देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें.

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान नियुक्त पुलिस बल का पदवार किये गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक 04, पुलिस उपाधीक्षक 11, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष 15, उपनिरीक्षक 63, महिला उपनिरीक्षक 08, मुख्य आरक्षी 23, आरक्षी 191, महिला आरक्षी 50, पीएसी 2 कंपनी, 2 सेक्शन क्यूआरटी और सशस्त्र पुलिस गारद के 5 जवान तैनात किए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 14 जून से शुरू हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है. धरना-प्रदर्शन और माननीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है. इसी को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की.

ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी और पुलिकर्मियों को जरूर दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही सभी को समय ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है. साथ ही बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और पुलिसकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखे हैं कि जूलूस और धरने-प्रदर्शन के दौरान कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुचने पायें.
पढ़ें- Uttarakhand Budget: कल खुलेगा वित्त मंत्री का पिटारा, जानें आपके लिए क्या हो सकता है खास

ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने बताया कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को देंगे. विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चैकिंग करेगें.

वहीं, 14 जून से 20 जून तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया. विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि के मद्देनजर यातायात और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के कई स्थलों पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं.

रूट प्लान:

  • प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कालोनी बैरियर और विधानसभा तिराहा बैरियरसभी भारी वाहनों को कारगी चौक एवं डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.
  • प्रगति विहार बैरियर पर जुलूस और रैली होने पर मार्ग डायवर्ट किया जाएगा.
  • देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 06 की ओर डायवर्ट किए जायेंगे.
  • रिस्पना पुल की ओर से आने वाला वाहन बाईपास की ओर डायवर्ट रहेगा और बाईपास चौकी से माता मंदिर होते हुए धर्मपुर से शहर में प्रवेश करेगा.
  • धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा.
  • मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा.
  • शास्त्री नगर बैरियर पर जुलूस और रैली होने पर मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजा जायेगा.
  • बाईपास से आने वाले वाहनों को कारगी और बाईपास चौकी से दुधली से डोईवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेंगे.
  • यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जायेगा व धर्मपुर रूट विक्रम फव्वारा चौक से ही वापस किया जायेगा.
  • उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जायेगा और डायवर्ट किये गये यातायात को भी सामान्य किया जा सकता है.
  • सभी नगरवासियों से अपील की जाती है कि वह रिस्पना विधान सभा आने जाने वाली सड़कों का प्रयोग सुबह 10 बजे से पहले और शाम 06 बजे के बाद ही करें.
  • दोपहिया वाहनों का प्रयोग कर देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें.

एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान नियुक्त पुलिस बल का पदवार किये गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक 04, पुलिस उपाधीक्षक 11, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष 15, उपनिरीक्षक 63, महिला उपनिरीक्षक 08, मुख्य आरक्षी 23, आरक्षी 191, महिला आरक्षी 50, पीएसी 2 कंपनी, 2 सेक्शन क्यूआरटी और सशस्त्र पुलिस गारद के 5 जवान तैनात किए गए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2022, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.