रुड़की: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी सीमाओं पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. इसी के तहत भगवानपुर की काली नदी चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान भगवानपुर पुलिस ने एक राजस्थान नंबर की कार को रोका. जिसकी तलाशी के दौरान 3 लाख 9 हजार 740 रुपए बरामद हुए.
पुलिस ने पैसों के बारे में कार चालक से पूछा तो उसने स्पष्ट जानकारी नहीं दी. साथ ही गाड़ी का कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पुलिस ने धनराशि को जब्त कर कार को सीज कर दिया. वहीं, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जानकारी अनुसार फॉर्च्यूनर कार चालक की पहचान कान्हा राम पुत्र देरामा राम निवासी थाना जिला जोधपुर, राजस्थान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: ज्योति रौतेला बनीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्षों की भी नियुक्ति
वहीं, खानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी और उनके 50 समर्थकों के खिलाफ रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि बीती शाम सुभाष चौधरी ने समर्थकों के साथ ढंढेरा में रोड शो निकाला था. इस रोड शो में 8 से 10 गाड़ियां भी शामिल थीं.
जबकि सुभाष चौधरी ने रोड शो को निकालने की अनुमति नहीं ली थी. इस रोड शो में आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया. पुलिस ने सुभाष चौधरी और उनके करीब 50 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.