देहरादून: फरवरी 2019 में हुए चर्चित रुड़की शराब कांड को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित एकल सदस्य जांच आयोग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. आयोग 30 अक्टूबर तक रिपोर्ट सरकार को सौंप सकता है. बता दें कि एकल सदस्य जांच आयोग का कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल कर रहे हैं.
फरवरी माह में रुड़की इलाके में 40 लोगों की जहरीली शराब से हुई थी मौत
बता दें कि इसी साल फरवरी माह में हरिद्वार के रुड़की के एक गांव में जहरीली शराब कांड से 40 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद उत्तराखंड सरकार में हड़कंप मच गया था. इस हादसे के बाद पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल की अध्यक्षता में पूरे घटनाक्रम को लेकर एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने 1 मई 2019 से जांच शुरू कर दी थी.
पढे़ं- नैनीताल: युवा ले रहे काष्ठ कला की ट्रेनिंग, बचा रहे उत्तराखंड की विरासत
- एकल पीठ के अध्यक्ष एनएस नपलच्याल ने पूरे जांच क्रम में आबकारी विभाग से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से सवाल-जवाब किये हैं.
- आयोग ने अपनी जांच पड़ताल के दौरान अवैध शराब से प्रभावित ग्रामीण इलाकों में जाकर उनकी शिकायतों को सुना. साथ ही उनकी समस्याओं के निवारण के लिए भी जानकारी ली.
- अवैध तरीके से शराब तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की भी सिफारिश रिपोर्ट में हो सकती है.
- आयोग शराब कांड के सभी पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर चुका है. ऐसे में आगामी 30 अक्टूबर तक आयोग द्वारा अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने की उम्मीद है.