देहरादून: प्रदेश में आज से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. कोराना वायरस के चलते तकरीबन 100 दिनों बाद आम जनता के लिए बसों का संचालन किया गया है. वहीं रवानगी से पहले रोडवेज परिसर में बसों को सैनिटाइज किया गया.
राजधानी देहरादून स्थित आईएसबीटी से फिलहाल ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार और रुड़की के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन यात्रियों के न मिलने की वजह से बसों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है.
परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
आईएसबीटी देहरादून से बसों का संचालन को लेकर पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी. यहीं नहीं चालकों-परिचालकों की ड्यूटी लगा दी गयी थी. इसके साथ ही आईएसबीटी परिसर में बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है. परिसर में पहुंच रहे छिटपुट यात्रियों का सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग और उन्हें हैंड सैनिटाइज कराया जा रहा है.
मास्क पहनने पर जोर
उत्तराखंड परिवहन ने सभी बसों पर 'नो मास्क नो एंट्री' का चस्पा कर दिया है. यही नहीं आईएसबीटी परिसर में आने वाले यात्रियों को मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है. वहीं मास्क पहने यात्री को ही परिसर में आने की अनुमति दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: मंत्री रेखा आर्य ने न्यूज पोर्टल के खिलाफ DIG से की शिकायत, जानिए पूरा मामला
वहीं कनिष्ठ लिपिक एसके मित्तल ने बताया कि जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उसके तहत 50 फीसदी सीटों पर ही यात्रियों को बैठने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही जो भी यात्री आ रहे हैं, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज कराया जा रहा है. वही, बसों में बिना मास्क के यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगी.