ETV Bharat / state

हाईवे निर्माण के चलते तालाब में तब्दील हुई सड़क, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है.

जलभराव से जनता परेशान.
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 5:22 PM IST

हरिद्वार: स्वच्छता की बात करने वाली प्रदेश सरकार के दावे तो बड़े-बड़े हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है. जिससे सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

जलभराव से जनता परेशान.

बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. निर्माण कार्य के कारण मुख्य बाजार जिला पंचायत मार्केट तालाब में तब्दील हो गया है. जिससे इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस जलभराव के कारण लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित हो रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि जलभराव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. कीचड़ की वजह से कपड़े गंदे हो जाते हैं और कभी-कभी पैर फिसलने के वजह से बच्चे गिर भी जाते हैं. इस दौरान छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में ये गंदगी साफ नहीं की गई तो सभी छात्र मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि जलभराव के कारण बच्चों स्कूल नहीं आ रहे हैं. बीमरी के डर से अभिभावक भी बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे है. आसपास के दुकानदार भी इस गंदे पानी के कारण बेहाल हैं. दुकानदारों का कहना है कि जलभराव के कारण कोई ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है.

हरिद्वार: स्वच्छता की बात करने वाली प्रदेश सरकार के दावे तो बड़े-बड़े हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते सड़क पर जलभराव हो गया है. जिससे सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

जलभराव से जनता परेशान.

बता दें कि भगवानपुर क्षेत्र में एनएच 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. निर्माण कार्य के कारण मुख्य बाजार जिला पंचायत मार्केट तालाब में तब्दील हो गया है. जिससे इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही इस जलभराव के कारण लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित हो रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि जलभराव के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के कारण स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. कीचड़ की वजह से कपड़े गंदे हो जाते हैं और कभी-कभी पैर फिसलने के वजह से बच्चे गिर भी जाते हैं. इस दौरान छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में ये गंदगी साफ नहीं की गई तो सभी छात्र मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे.

वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि जलभराव के कारण बच्चों स्कूल नहीं आ रहे हैं. बीमरी के डर से अभिभावक भी बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे है. आसपास के दुकानदार भी इस गंदे पानी के कारण बेहाल हैं. दुकानदारों का कहना है कि जलभराव के कारण कोई ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है.

Intro:नेशनल हाईवे का निर्माण सरकार जनता की सुविधा के लिए करती है लेकिन भगवानपुर क्षेत्र में यह नेशनल हाईवे वहां के स्थानीय लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य से आसपास का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है इसका अंदाजा शायद एसी में बैठे अधिकारियों और विकास के नाम पर वोट मांग रहे नेताओं को जरा भी नहीं है क्योंकि अगर होता तो शायद आज यह बत्तर हालात भगवानपुर कस्बे के नहीं होते क्या है पूरा मामला देखे यह रिपोर्ट


Body:नेशनल हाईवे 73 का निर्माण कार्य प्रगति पर है आमजन को सुविधा मिले इस मकसद से ही राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि निर्माण के कारण जो दिक्कत है आमजन और स्थानीय लोगों को हो रही है उसकी सुध क्यों कोई भी लेने को तैयार नहीं है तस्वीरों में जो तालाब दिखाई दे रहा है दरअसल यह तालाब नहीं कस्बे की मुख्य बाजार जिला पंचायत मार्केट की वह सड़क है जिससे होकर 2 दर्जन से भी अधिक गांव के हजारों लोग हर रोज होकर गुजरते हैं और कस्बे का एक इंटर कॉलेज भी नहीं है जिसमें 3000 छात्र छात्राएं शिक्षा लेने के लिए आते हैं लोगों को इसके कारण बहुत दिक्कत पेश आ रही है छात्र छात्राओं का कहना है कि इस पानी के कारण स्कूल जाना उनके लिए मुश्किल हो गया है और इस कीचड़ की वजह से हमारे कपड़े भी गंदे हो जाते हैं इसे जल्द से जल्द साफ करना चाहिए वही स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि इस पानी के कारण बच्चे यहां स्कूल आने में असमर्थ है वही आसपास के दुकानदार भी इस गंदे पानी के कारण बेहाल है उनकी दुकानदारी पूरी तरह से चौपट हो गई है उन्होंने प्रशासन से इस व्यवस्था को दूर कर साफ सुथरा माहौल उपलब्ध कराने की मांग की है

बाइट--छात्र
बाइट--छात्रा
बाइट-- प्रिंसिपल

जिस इलाके में इस गंदे पानी ने कोहराम मचा रखा है उस इलाके में स्थानीय लोगों की दुकानें हैं और पूरा बाजार लगा हुआ है गंदे पानी के कारण दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया है ना तो बच्चे और ना ही स्थानीय लोग इन की दुकानों पर सामान लेने जा पा रहे हैं लंबे समय से दुकानदार शासन प्रशासन से इस गंदगी से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया

बाइट-- दुकानदार


Conclusion:स्वच्छता की बात कर प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुई भाजपा शुरुआत में ही साफ-सफाई की बड़ी-बड़ी बात करती थी लेकिन गांव देहात पर नजर डालने की शायद किसी नेता ने जरूरत नहीं समझी नेताओं की ऐसी बेरुखी के चलते अधिकारियों का भी बदहाली की ओर कोई ध्यान नहीं है आलम यदि यही रहा तो आने वाले दिनों में पूरा इलाका गंदे पानी की जद में होगा और उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ प्रशासन होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.