ETV Bharat / state

'कोरोना योद्धा' बनकर देश भ्रमण पर निकली रोड आश्रम की टीम - covid-19 awareness program in india

कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रोड आश्रम की टीम देशभर में भ्रमण कर रही है. टीम का उद्देश्य है, सीमांत इलाकों में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंद की मदद करना.

रोड आश्रम की टीम
रोड आश्रम की टीम
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:57 PM IST

देहरादूनः कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी दुनिया में सात महीने से बरकरार है. दुनिया भर के वैज्ञानिक इस संक्रमण की वैक्सीन के लिए प्रयास कर रहे हैं. कब तक वैक्सीन बन पाएगी, इसे लेकर भी अभी संशय है. फिलहाल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिन दो बातों पर गौर करने की जरूरत है. वो है मास्क और दो गज की दूरी. हालांकि समय बीतने के साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता भी कम होती जा रही है. इस बात को कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोहरा चुके हैं. इस कड़ी में रोड आश्रम नाम की एक टीम देश भ्रमण पर है, जो लोगों में कोरोना के प्रति जन-जागरुकता अभियान चला रही है.

देश के 28 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के लक्ष्य के साथ निकली ये टीम देहरादून पहुंची. जहां ईटीवी भारत संवाददाता ने इनके साथ बात की. टीम के सदस्यों का कहना है कि वे उत्तराखंड में टिहरी होते हुए गंगोत्री तक जाएंगे और प्रदेश के सीमांत इलाकों में कोरोना के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे.

देश भ्रमण पर निकली रोड आश्रम की टीम

रोड आश्रम की सदस्य नेहा और उनके अन्य सदस्यों ने बताया कि उनकी टीम देश के सीमांत इलाकों में पहुंचकर कोविड-19 को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. साथ ही फंड इकट्ठा कर लोगों की मदद कर रही है.

पढ़ेंः कोरोना का खौफ: सचिवालय में होने वाली बैठकों में वर्चुअली जुड़ेंगे अधिकारी

नेहा ने बताया कि देशभर के 28 राज्य और 2 केंद्र शासित राज्य से होते हुए तकरीबन 22000 किलोमीटर का सफर करेंगे. उन्होंने बताया कि इस ड्राइव के दौरान वह अलग-अलग जगह पर कैंप करेंगे, वहां के लोगों को जागरूक करेंगे और देश की विभिन्न सभ्यताओं, संस्कारों और संस्कृतियों को एकजुट करेंगे.

देहरादूनः कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी दुनिया में सात महीने से बरकरार है. दुनिया भर के वैज्ञानिक इस संक्रमण की वैक्सीन के लिए प्रयास कर रहे हैं. कब तक वैक्सीन बन पाएगी, इसे लेकर भी अभी संशय है. फिलहाल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिन दो बातों पर गौर करने की जरूरत है. वो है मास्क और दो गज की दूरी. हालांकि समय बीतने के साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता भी कम होती जा रही है. इस बात को कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोहरा चुके हैं. इस कड़ी में रोड आश्रम नाम की एक टीम देश भ्रमण पर है, जो लोगों में कोरोना के प्रति जन-जागरुकता अभियान चला रही है.

देश के 28 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के लक्ष्य के साथ निकली ये टीम देहरादून पहुंची. जहां ईटीवी भारत संवाददाता ने इनके साथ बात की. टीम के सदस्यों का कहना है कि वे उत्तराखंड में टिहरी होते हुए गंगोत्री तक जाएंगे और प्रदेश के सीमांत इलाकों में कोरोना के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे.

देश भ्रमण पर निकली रोड आश्रम की टीम

रोड आश्रम की सदस्य नेहा और उनके अन्य सदस्यों ने बताया कि उनकी टीम देश के सीमांत इलाकों में पहुंचकर कोविड-19 को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. साथ ही फंड इकट्ठा कर लोगों की मदद कर रही है.

पढ़ेंः कोरोना का खौफ: सचिवालय में होने वाली बैठकों में वर्चुअली जुड़ेंगे अधिकारी

नेहा ने बताया कि देशभर के 28 राज्य और 2 केंद्र शासित राज्य से होते हुए तकरीबन 22000 किलोमीटर का सफर करेंगे. उन्होंने बताया कि इस ड्राइव के दौरान वह अलग-अलग जगह पर कैंप करेंगे, वहां के लोगों को जागरूक करेंगे और देश की विभिन्न सभ्यताओं, संस्कारों और संस्कृतियों को एकजुट करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.