देहरादून: राजधानी के थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड पर कार सवार ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, रास्ते से गुजर रहे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने घायल युवक को अपनी कार से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक का इलाज चल रहा है, हालांकि युवक को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. वहीं, पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.
रात में कैनाल रोड से गुजर रहे स्कूटी सवार दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गया. हादसा के समय मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. उसी दौरान वहां से गुजर रहे मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रुककर घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: ओरछा में रसोई में बैठकर सत्ता चला रहे रामराजा, खाली पड़ा है भगवान का चतुर्भुज मंदिर
थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि घायल युवक का कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि युवक को ज्यादा चोंटे नहीं आई हैं. वहीं, परिजनों के आने पर ही अग्रिम कार्रवाई की जा जाएगी. साथ ही फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.