देहरादून: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. ऐसे में देहरादून के रायपुर क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने आचार्य शशिकांत दुबे के साथ मिलकर एक अनूठी मिसाल पेश की है.
दरअसल रायपुर क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यज्ञ किया. यह यज्ञ आचार्य शशिकांत दुबे ने संपन्न करवाया. परिवार में बेटे का जन्मदिन था. आचार्य शशिकांत दुबे ने बताया कि उनसे इस परिवार ने घर आकर यज्ञ करवाने का निवेदन किया. उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यज्ञ करवाया.
यह भी पढे़ं-कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, 46 पहुंचा आंकड़ा
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून से आए हैं. देहरादून से कुल 24 मामले सामने आए हैं, जिसमें से आठ मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. साथ ही देहरादून को कोरना रेड जोन में रखा गया है, जिसके चलते यहां लॉकडाउन के नियमों से अभी कोई छूट नहीं मिलेगी.