ETV Bharat / state

'टेक होम राशन' पर ऋतु खंडूड़ी अपनी सरकार के खिलाफ, विधानसभा में उठाएंगी मामला - BJP Mahila Morcha State President Ritu Khanduri

राज्य सरकार प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की 40 हजार महिलाओं से टेक होम राशन का कार्य छीन कर निजी कंपनियों को देने जा रही है. भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा है कि टेक होम राशन का कार्य महिलाओं को ही मिलना चाहिए. ऋतु इस मामले को विधानसभा में उठाएंगी.

Rishikesh Latest News
Rishikesh Latest News
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 4:35 PM IST

ऋषिकेश: इन दिनों स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. दरअसल सरकार ने स्वयं सहायता समूहों से 'टेक होम राशन' का कार्य वापस लेने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले पर पुनर्विचार और रोक लगाने के लिए अब यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ खड़ी हो गई हैं.

बता दें, उत्तराखंड में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से टेक होम राशन के कार्य में प्रदेश की लगभग 40 हजार महिलाएं सीधी तौर पर जुड़ी हुई हैं. इन 40 हजार महिलाओं के साथ-साथ लगभग एक लाख से अधिक लोगों को सीधे तौर पर इसका फायदा मिल रहा है, लेकिन सरकार ने टेक होम राशन का कार्य स्वयं सहायता समूह से वापस लेकर मल्टीनेशनल कंपनी को देने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार बाकायदा टेंडरिंग प्रक्रिया भी अपना रही है.

अपनी ही सरकार के फैसले के खिलाफ ऋतु खंडूड़ी

इसी बात को लेकर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गई हैं. बीते रोज महिलाओं ने महिला कल्याण निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया था. वहीं, 2 महिलाओं ने सरकार के द्वारा मिले तीलू रौतेली पुरस्कार को भी वापस लौटा दिया था.

पढ़ें- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के 122 नए पद सृजित, शासनादेश जारी

मामले को बढ़ता देख यमकेश्वर विधायक व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ खड़ी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस फैसले को वापस लेने के लिए कहा जाएगा. टेक होम राशन का कार्य स्वयं सहायता समूहों को ही मिलना चाहिए. आने वाले विधानसभा सत्र में भी वह इस बात को रखेंगी.

ऋषिकेश: इन दिनों स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं. दरअसल सरकार ने स्वयं सहायता समूहों से 'टेक होम राशन' का कार्य वापस लेने का निर्णय लिया है. सरकार के इस फैसले पर पुनर्विचार और रोक लगाने के लिए अब यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ खड़ी हो गई हैं.

बता दें, उत्तराखंड में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से टेक होम राशन के कार्य में प्रदेश की लगभग 40 हजार महिलाएं सीधी तौर पर जुड़ी हुई हैं. इन 40 हजार महिलाओं के साथ-साथ लगभग एक लाख से अधिक लोगों को सीधे तौर पर इसका फायदा मिल रहा है, लेकिन सरकार ने टेक होम राशन का कार्य स्वयं सहायता समूह से वापस लेकर मल्टीनेशनल कंपनी को देने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार बाकायदा टेंडरिंग प्रक्रिया भी अपना रही है.

अपनी ही सरकार के फैसले के खिलाफ ऋतु खंडूड़ी

इसी बात को लेकर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गई हैं. बीते रोज महिलाओं ने महिला कल्याण निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया था. वहीं, 2 महिलाओं ने सरकार के द्वारा मिले तीलू रौतेली पुरस्कार को भी वापस लौटा दिया था.

पढ़ें- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के 122 नए पद सृजित, शासनादेश जारी

मामले को बढ़ता देख यमकेश्वर विधायक व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ खड़ी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस फैसले को वापस लेने के लिए कहा जाएगा. टेक होम राशन का कार्य स्वयं सहायता समूहों को ही मिलना चाहिए. आने वाले विधानसभा सत्र में भी वह इस बात को रखेंगी.

Last Updated : Aug 13, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.