देहरादून: देश में आयुर्वेदिक शिक्षा को लेकर लगातार केंद्र और राज्य सरकार बढ़ावा दे रही हैं. वहीं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की तर्ज पर अब ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की स्थापना को लेकर भी उत्तराखंड में कवायद शुरू की जा रही है. इससे आयुर्वेद को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
एम्स की तर्ज पर खुलेगा आयुर्वेद संस्थान: एम्स की तर्ज पर उत्तराखंड में आयुर्वेद संस्थान खुलने जा रहा है. जिसकी राह आसान हो गई है. उत्तराखंड शासन में आयुष सचिव पंकज कुमार पांडे ने बताया कि पिछले दिनों केंद्र सरकार के आयुष मंत्री ने राज्य सरकार को पत्र लिखा था कि, राज्य में किसी आयुर्वेद कॉलेज का प्रपोजल केंद्र को भेजें. जिसे अपग्रेड कर ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद में तब्दील किया जा सके.
केंद्र सरकार को भेजा प्रपोजल: इसको लेकर राज्य सरकार ने हरिद्वार स्थित ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज का प्रपोजल केंद्र सरकार को भेजा है. जिसको जल्द ही केंद्र की संस्तुति मिल सकती है. इस बाबत राज्य शासन के सचिव पंकज कुमार पांडे ने केंद्रीय आयुष सचिव से मुलाकात की तो सहमति दी गई. साथ ही कहा गया कि इसका एक प्रस्ताव आयुष मिशन के सप्लीमेंट्री ग्रांट के तहत भी भेजा जाए. भारत सरकार इसे डायरेक्ट भी टेकअप कर रही है. इसके अनुरूप दोनों में से किसी एक तरह का फंड मिल जाएगा. इससे यह साफ हो गया है कि हरिद्वार का ऋषिकुल कॉलेज अब जल्द ही ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद में तब्दील होने जा रहा है.
ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के बारे में जानें: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित है. यह उत्तराखंड का प्रतिष्ठित सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज है. ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, आरजी आयुर्वेदिक कॉलेज हरिद्वार के नाम से भी लोकप्रिय है. इसकी स्थापना आज से 104 साल पहले 1919 में हुई थी. ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला देहरादून से संबद्ध है. यह कॉलेज केंद्रीय भारतीय औषधि परिषद (सीसीआईएम) से अनुमोदित है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों का आंदोलन स्थगित, स्टाइपेंड बढ़ाने की कर रहे थे मांग