ETV Bharat / state

सब रजिस्ट्रार उड़ाते दिखे कानून की धज्जियां, निजी वाहन में नेम प्लेट बता रहा रसूख - जितेंद्र कुमार

ऋषिकेश के सब रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार ने कानून का उल्लंघन करते दिखाई दिए. उनकी निजी गाड़ी की नेम प्लेट में उत्तराखंड सरकार लिखा पाया गया है. जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने नेम प्लेट हटाने की बात कही है.

Rishikesh Latest News
ऋषिकेश हिंदी न्यूज
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 1:20 PM IST

ऋषिकेश: कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी सरकारी एवं निजी वाहनों पर नेम प्लेट या चिन्ह लगाना प्रतिबंधित हैं. बावजूद ऋषिकेश के सब रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार की निजी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार के नेम प्लेट के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार लिखा गया है, जोकि सरासर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है.

सब रजिस्ट्रार उड़ाते दिखे कानून की धज्जियां.

गौर हो, राज्य में निजी और सरकारी वाहनों पर किसी भी तरह की नेमप्लेट या फिर लोगो लगाना प्रतिबंधित है, जिसपर बाकायदा राज्य सरकार आदेश जारी कर चुकी है. पकड़ में आने पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है, लेकिन सरकारी नुमाइंदे ही इसका उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसकी तस्दीक ऋषिकेश के सब रजिस्टार का निजी वाहन कर रहा है. सब रजिस्टार पिछले काफी लंबे वक्त से निजी वाहन पर उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगाकर फर्राटा भर रहे हैं. मगर न तो अभी तक पुलिस और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उन पर एक्शन लिया है.

पढ़ें- SDRF ने ढूंढ निकाले त्रियुगीनारायण ट्रैक से लापता हुए ट्रैकर

मामला उछलने के बाद सब रजिस्ट्रार ने गलती को न सिर्फ माना है, बल्कि उन्होंने खुद ही नंबर प्लेट को हटाने की बात भी कही है. यहां सवाल यह उठता है कि मामला मीडिया में आने के बाद ही गलती का एहसास क्यों हुआ? क्या सरकारी नुमाइंदों को कोर्ट आदेशों की जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर इस तरह की गलतियां की जाती हैं?

ऋषिकेश: कोर्ट के आदेश के अनुसार किसी भी सरकारी एवं निजी वाहनों पर नेम प्लेट या चिन्ह लगाना प्रतिबंधित हैं. बावजूद ऋषिकेश के सब रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार की निजी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार के नेम प्लेट के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार लिखा गया है, जोकि सरासर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है.

सब रजिस्ट्रार उड़ाते दिखे कानून की धज्जियां.

गौर हो, राज्य में निजी और सरकारी वाहनों पर किसी भी तरह की नेमप्लेट या फिर लोगो लगाना प्रतिबंधित है, जिसपर बाकायदा राज्य सरकार आदेश जारी कर चुकी है. पकड़ में आने पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है, लेकिन सरकारी नुमाइंदे ही इसका उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसकी तस्दीक ऋषिकेश के सब रजिस्टार का निजी वाहन कर रहा है. सब रजिस्टार पिछले काफी लंबे वक्त से निजी वाहन पर उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगाकर फर्राटा भर रहे हैं. मगर न तो अभी तक पुलिस और न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने उन पर एक्शन लिया है.

पढ़ें- SDRF ने ढूंढ निकाले त्रियुगीनारायण ट्रैक से लापता हुए ट्रैकर

मामला उछलने के बाद सब रजिस्ट्रार ने गलती को न सिर्फ माना है, बल्कि उन्होंने खुद ही नंबर प्लेट को हटाने की बात भी कही है. यहां सवाल यह उठता है कि मामला मीडिया में आने के बाद ही गलती का एहसास क्यों हुआ? क्या सरकारी नुमाइंदों को कोर्ट आदेशों की जानकारी नहीं है या फिर जानबूझकर इस तरह की गलतियां की जाती हैं?

Last Updated : Jul 16, 2020, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.