ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में भरत मंदिर समिति ने एक दिव्यांग खिलाड़ी को कृत्रिम पैर दान किये. जिसके बाद अब दिव्यांग खिलाड़ी अपने खेल को लेकर अभ्यास कर सकेगा. कृत्रिम पैर मिलने के बाद दिव्यांग खिलाड़ी काफी खुश है.
पढ़ें-उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना को मंजूरी
जिसमें एक दिव्यांग भी ब्लड डोनेट करने के लिए पहुंचा. इस दौरान महंत वत्सल शर्मा को युवक का पैर नहीं होने का पता चला, तो उन्होंने दिल्ली से कृत्रिम पैर की व्यवस्था कराई और उसे लगवाने की भी जिम्मेदारी भी ली. उनके इस प्रयास की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.