ऋषिकेश: उत्तराखंड के तमाम पर्यटन स्थल और पौराणिक मठ-मंदिरों से देश-दुनिया के पर्यटकों को रूबरू कराने का केंद्र ऋषिकेश बनने जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने लगभग 250 करोड़ की लागत से तैयार हुए आलीशान ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को चुना है. विभाग इस स्टेशन पर राज्य की तमाम जानकारियों को न सिर्फ प्रचारित और प्रसारित करेगा, बल्कि कई सुविधाओं का केंद्र भी इस स्टेशन को बनाया जाएगा.
![rishikesh-railway-station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8551887_376_8551887_1598356379660.png)
जानकरी के मुताबिक, देश-दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों को राज्य सरकार योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर प्रदेश की तमाम साहसिक और रमणीक स्थलों से रूबरू कराएगी. इसके लिए स्टेशन कैंपस में कई तरह के प्रचार और प्रसार के साधन उपलब्ध होंगे. इतना ही नहीं खुद स्टेशन को भी आवागमन के साथी पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा. सरकार इस पर अब रेल मंत्रालय के साथ मिलकर कार्य योजना बना रही है, जोकि कोरोना काल खत्म होने के शुरू किए जाएंगे.
ये भी पढ़े: देहरादून: छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा अनिवार्य
बता दें कि, इस रेलवे स्टेशन को करीब 250 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन के करीब 90 फीसदी एरिया को पूरी तरह से पेड़-पौधे लगाकर हरा-भरा किया गया है. इतना ही नहीं स्टेशन कई अत्यानुधिक सुविधाओं से लैस भी है. सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी स्टेशन की खूबसूरत तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था.