ऋषिकेश: रायवाला क्षेत्र में बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की अब खैर नहीं है. पुलिस अब ट्रिपल राइडिंग, बेवजह सड़कों पर घूमने और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने में जुट गई है. बीती रात रायवाला पुलिस ने 80 लोगों को इन सब मामलों में पकड़ा. जिसके बाद इन सभी को थाने लाकर पूछताछ करते हुए नियमानुसार करवाई की.
रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कुछ दिनों से लगातार शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग करने, ट्रिपल राइडिंग, और बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की शिकायतें मिल रही थी. इसी के मद्देनजर पुलिस ने अलग अलग टीम गठित कर ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के सभी इलाकों में टीम भेजने के साथ खुद भी मोर्चा संभाला. इस पूरी कार्रवाई में रात 11 बजे से लेकर 1 बजे तक 80 लोगों को रायवाला थाने में लाया गया. जहां उनसे पूछताछ करने के बाद 40 लोगों को छोड़ दिया गया.
पढ़ें- हरदा ने अटल जी के किस्से से BJP को याद दिलाया राजधर्म! अधीर रंजन का किया बचाव
उन्होंने बताया 36 व्यक्तियों पर 81 P Act के तहत कार्यवाही कर 9000 का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा MV एक्ट के तहत 4 वाहनों का चालान किया गया. साथ ही एक वाहन को सीज भी किया गया है.