ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने टिहरी- ऋषिकेश की सीमा को सील कर दिया है. मुनि की रेती से ऋषिकेश में बेवजह घुसने वाले की तत्काल गिरफ्तारी होगी. वहीें, पुलिस ने ऋषिकेश की सीमा पर बेरिकेडिंग लगाई है, अब सिर्फ आकस्मिक सेवा और पास वाले कर्मचारियों को ही एंट्री मिलेगी.
जनपद टिहरी की मुनि की रेती क्षेत्र से ऋषिकेश में बेवजह घुसने वाले लोगों पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी है. इसके लिए ऋषिकेश की सीमा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर लोगों को मुनादी कर जागरुक भी किया. ऋषिकेश पुलिस ने चेतावनी दी है कि बेवजह सीमा में घुसने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी. दो पुलिस कर्मी बैरिकेडिंग पर 24 घंटे तैनात रहेंगे. आकस्मिक सेवा और पास वाले कर्मचारियों को ही सीमा में प्रवेश मिलेगा.
पढ़ें: उत्तरकाशी: 2500 लोगों की हुई घर वापसी, DM ने दिए खास दिशा-निर्देश
दरअसल, लॉकडाउन के बावजूद भी कुछ लोग बिना वजह के ही आवाजाही कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने टिहरी जिले की सीमा को सील करते हुए पुलिस की तैनाती की है. वहीं, ऋषिकेश सीओ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के जिले में प्रवेश करता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उसकी गिरफ्तारी भी होगी.