ETV Bharat / state

ऋषिकेश: गंगा में बहे चार पर्यटकों को पुलिस ने बचाया, दिल्ली से मुनि की रेती आये थे घूमने - 4 tourists drowned in Ganga

दिल्ली से मुनि की रेती घूमने आये 4 पर्यटक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए. पर्यटकों की चीख पुकार सुनकर पास ही मौजूद जल पुलिस, आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों चारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनकी जान बचा ली.

Rishikesh Police saves lives of 4 tourists
चार पर्यटकों को पुलिस ने बचाया
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:24 PM IST

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र में गंगा किनारे लगे चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर नहाना चार पर्यटकों को भारी पड़ गया. नदी के तेज बहाव में आकर एक पर्यटक गंगा में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए अन्य तीन पर्यटकों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि गनीमत रही कि जल पुलिस, आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों ने चारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जान बचा ली.

सुबह करीब 11 बजे दिल्ली के चार पर्यटक चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर गंगा में नहाने के लिए चले गए. कुछ ही देर में एक पर्यटक गंगा की तेज धार में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक तीनों पर्यटक भी गंगा में कूद गए, लेकिन चारों पर्यटक गंगा में बहने लगे. चीख-पुकार सुनकर पास में ही ड्यूटी कर रहे जल पुलिस, आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों ने राफ्टिंग गाइड की मदद से चारों पर्यटकों को रेस्क्यू कर गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: डोबरा चांठी पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, राजस्व विभाग के अमीन की मौत

गनीमत रही कि इस दौरान किसी पर्यटक की जान नहीं गई. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पर्यटकों को बचाने वाली टीम में नंदन सिंह, हरीश सुंदरिया और राफ्टिंग गाइड मुकेश पुंडीर शामिल थे.

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र में गंगा किनारे लगे चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर नहाना चार पर्यटकों को भारी पड़ गया. नदी के तेज बहाव में आकर एक पर्यटक गंगा में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए अन्य तीन पर्यटकों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि गनीमत रही कि जल पुलिस, आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों ने चारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जान बचा ली.

सुबह करीब 11 बजे दिल्ली के चार पर्यटक चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर गंगा में नहाने के लिए चले गए. कुछ ही देर में एक पर्यटक गंगा की तेज धार में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक तीनों पर्यटक भी गंगा में कूद गए, लेकिन चारों पर्यटक गंगा में बहने लगे. चीख-पुकार सुनकर पास में ही ड्यूटी कर रहे जल पुलिस, आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों ने राफ्टिंग गाइड की मदद से चारों पर्यटकों को रेस्क्यू कर गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: डोबरा चांठी पुल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, राजस्व विभाग के अमीन की मौत

गनीमत रही कि इस दौरान किसी पर्यटक की जान नहीं गई. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पर्यटकों को बचाने वाली टीम में नंदन सिंह, हरीश सुंदरिया और राफ्टिंग गाइड मुकेश पुंडीर शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.