ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कलां में घर पर लगी सोलर लाइट चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Three battery thieves arrested) किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो बैटरी भी बरामद की हैं. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है.
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी (Raiwala SHO Bhuvan Chand Pujari) ने बताया चार सितंबर को हरिपुर कलां क्षेत्र में स्कूटी सवार तीन युवकों ने घर के बाहर लगी सौर ऊर्जा की लाइट की दो बैटरी चोरी कर ली थी. मामले में पीड़ित चंद्रमणि कंडवाल की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की गई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी बैटरी किसे बेचने वाले थे इस संबंध में भी जानकारी की जा रही है. आरोपियों की पहचान केशव, विकास और शैलेंद्र के रूप में की गई है. तीनों आरोपी हरिपुर कलां के रहने वाले हैं. केशव और शैलेंद्र पहले भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वे नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.