ऋषिकेश: पूर्व भाजपा नेत्री उषा चौहान के समर्थन में श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट हाईवे जाम करना और पुलिस विरोधी नारे लगाना भीड़ को भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुटी है. जल्द मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
बता दें कि 8 नवंबर को श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट पूर्व भाजपा नेत्री उषा चौहान से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने हाईवे पर जाम कर दिया था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में चौकी के अंदर घुस कर भीड़ ने आरोपियों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से आरोपियों को सरकारी वाहन में बैठाकर ऋषिकेश ले जाने लगी, लेकिन गुसाई भीड़ ने सरकारी वाहन को भी अपना निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौके पर मौत, दो घायल
कोतवाल रवि सैनी ने कहा जाम लगने की वजह से कई बच्चे वाहनों के अंदर परेशान होते रहे. जबकि एम्स और अन्य अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने जब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, तब जाकर भीड़ ने हाईवे से जाम हटाया.
मामले में पुलिस ने शिवाजी नगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी, श्यामपुर निवासी संजय सिलस्वाल और चंद्रभूषण शर्मा के साथ लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हाईवे जाम और बलवा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है. जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.