ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने ठगी करने वाले ईरानी गैंग के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भोली-भाली महिलाओं का अपना शिकार बनाते थे और उन से ठगी किया करते थे. हाल ही में तीनों ने बीती छह जनवरी को ऋषिकेश में ठगी की वारदात का अंजाम दिया था.
पढ़ें- देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका के सीनियर सिटीजन को बनाते थे शिका
पुलिस को आरोपियों को कब्जे से दो बाइक, नकदी और ज्वेलरी भी बरामद हुई है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, ईरानी गैंग के सदस्य ठगी की वारदात को अंजाम देकर दूसरे राज्य में फरार हो जाते थे. जिसकी वजह से इन्हें पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
ऋषिकेश कोतवाली के एसएसआई ओमकांत भूषण के मुताबिक, इस बार आरोपी ऋषिकेश में ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद यहां से भागे नहीं थे, बल्कि देहरादून में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें नेपाली फार्म तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.