ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा किया है. गौरतलब है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम से टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 लाख रुपए के माल सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले गोपाल नगर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम से हुई पांच लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है. चोरी के आरोप में दो युवकों को कैनाल गेट IDPL से गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर IDPL के खंडहर में छुपाया गया चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़े: पेसिफिक मॉल प्रबंधन ने फुटपाथ पर किया कब्जा, निगम कर सकता है कार्रवाई
वहीं, चोरी में इस्तेमाल पिकअप वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि चोरी किसी और ने नहीं बल्कि गोदाम में माल लाने वाले सप्लायरों ने ही की थी. पुलिस ने चोरों के पास से 7 एलईडी, टीवी, 1 फ्रिज,1 डीप फ्रिज, 1 वॉशिंग मशीन, 1 कूलर और 1 टेबल फैन बरामद किया है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने गैस कटर से ताले काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया है. उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद लुकमान और मोहम्मद अनस निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.