ETV Bharat / state

स्मैक के साथ आरोपी मार्कंडेय गिरफ्तार, ऋषिकेश पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल - ऋषिकेश कोतवाली पुलिस

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंद्रेश्वर नगर के मार्कंडेय जयसवाल को फिर से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 10.82 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है. बावजूद इसके वह नशे का धंधा छोड़ने को तैयार नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 9:37 PM IST

ऋषिकेश: जेल जाने के बावजूद नशे के सौदागर सुधरने को तैयार नहीं है. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ही नशे के सौदागर को फिर से गिरफ्तार किया है, जो पहले भी कई बार नशा तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. आरोपी मार्कंडेय जयसवाल के कब्जे से 10.82 ग्राम स्मैक और 12,100 नकदी बरामद हुआ है.

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मार्कंडेय जयसवाल को जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी मार्कंडेय जयसवाल ने बताया कि वह हरिद्वार में बादशाह नाम के तस्कर से स्मैक सस्ते दामों में खरीदकर ऋषिकेश लाता है. यहां छोटी-छोटी बिट बनाकर महंगे दामों पर युवाओं को बेच देता है.
ये भी पढ़ें: खटीमा में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, चंपावत में दो किलो चरस के साथ नेपाली भी चढ़ा हत्थे

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन सिंह काला ने बताया कि मार्कंडेय जयसवाल पर ऋषिकेश कोतवाली रानीपोखरी और रायवाला थाने में आबकारी, एनडीपीएस, अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में 10 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है. बावजूद इसके वह नशे का धंधा छोड़ने को तैयार नहीं है. इसलिए पुलिस अब पुराने नशे के सौदागरों पर भी अपनी पैनी नजर बनाए हुई है. ताकि, नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सके.

ऋषिकेश: जेल जाने के बावजूद नशे के सौदागर सुधरने को तैयार नहीं है. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ही नशे के सौदागर को फिर से गिरफ्तार किया है, जो पहले भी कई बार नशा तस्करी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. आरोपी मार्कंडेय जयसवाल के कब्जे से 10.82 ग्राम स्मैक और 12,100 नकदी बरामद हुआ है.

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मार्कंडेय जयसवाल को जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी मार्कंडेय जयसवाल ने बताया कि वह हरिद्वार में बादशाह नाम के तस्कर से स्मैक सस्ते दामों में खरीदकर ऋषिकेश लाता है. यहां छोटी-छोटी बिट बनाकर महंगे दामों पर युवाओं को बेच देता है.
ये भी पढ़ें: खटीमा में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, चंपावत में दो किलो चरस के साथ नेपाली भी चढ़ा हत्थे

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन सिंह काला ने बताया कि मार्कंडेय जयसवाल पर ऋषिकेश कोतवाली रानीपोखरी और रायवाला थाने में आबकारी, एनडीपीएस, अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में 10 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है. बावजूद इसके वह नशे का धंधा छोड़ने को तैयार नहीं है. इसलिए पुलिस अब पुराने नशे के सौदागरों पर भी अपनी पैनी नजर बनाए हुई है. ताकि, नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.