ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला रोड पर आरा मशीन के बाहर दुकान की खिड़की का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया इनवर्टर और आरा मशीन के पार्ट्स बरामद किए हैं. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बताया कि 3 दिसंबर को लक्ष्मण झूला रोड पर आरा मशीन के बाहर अमरजीत धीमान की दुकान की खिड़की का शीशा तोड़कर नकदी, चांदी के सिक्के, इनवर्टर और आरा मशीन के पार्ट्स चोरी होने की जानकारी मिली थी. मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में एक युवक को दुकान के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने संदिग्ध युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर दुकान से चोरी हुआ इनवर्टर और आरा मशीन के पार्ट्स भी पुलिस ने बरामद कर लिए.
ये भी पढ़ें: रुड़की में क्रिकेटर ऋषभ पंत के घर के बाहर गाड़े गए पिलर, जानें क्या है मामला
आरोपी की पहचान राहुल साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है. कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन सिंह काला ने बताया कि पूछताछ में राहुल ने चांदी के सिक्के राह चलते व्यक्ति को बेचकर मिली रकम और चोरी की गई नकदी खर्च करना बताया है.
वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई है.