ऋषिकेश: प्रतीतनगर के रायवाला बाजार स्थित नई बस्ती का नाम बदलकर वाल्मीकि बस्ती रखे जाने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी दस्तावेजों में कई वर्षों से प्रतीतनगर ग्रामसभा के इस वार्ड नंबर 14 को नई बस्ती के नाम से जाना जाता है.
जानकारी के अनुसार प्रतीतनगर बाजार स्थित वार्ड संख्या 14 निवासी सुनील बर्थवाल, अनिल पांचाल, जगत नारायण का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा वार्ड संख्या 14 जिसे नई बस्ती रायवाला बाजार के नाम से जाना जाता था. उसका नाम बदलकर वाल्मीकि बस्ती रख दिया है. इस मामले को लेकर बस्ती के ही कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान प्रतीतनगर अनिल कुमार से इसकी शिकायत की. उनकी मांग है कि इस बोर्ड को तत्काल हटाया जाए.
पढ़ें- बड़ी सौगात: 6 STP परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण, जानें खासियत
वहीं, ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने वार्ड संख्या 14 का नाम बदले जाने की बात कही है. बस्ती का नाम बदलने संबंधी कोई जानकारी पंचायत के पास नहीं है. उन्होने बताया कि बिना पंचायत की अनुमति के इस कार्य को किया गया है, जो गलत है. ऐसा करने वालों से बात कर मामले को जल्द ही सुलझाया जाएगा.