ऋषिकेश: तीर्थनगरी में कुछ महीने पहले नगर निगम ने चंद्रभागा नदी पर अतिक्रमण की जद में झोपड़ियों को हटाया था. इसके बाद भी नदी किनारे तटबंध पर बसा अतिक्रमण नहीं हट पाया था. जिसको हटाने के लिए नगर निगम, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग की टास्क फोर्स तैयार हो रही है. जो तटबंध पर हुए अतिक्रमण को हटाएगी.
कुछ महीनों पहले NGT के आदेश का हवाला देते हुए नगर निगम ऋषिकेश ने चंद्रभागा नदी के किनारे बसी झोपड़ियों को हटा दिया था. लेकिन नदी के किनारे पर तटबंध पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर निगम पर कई सवाल भी खड़े हुए थे. अब नगर निगम चंद्रभागा नदी के किनारे तटबंध पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने जा रहा है, जिसके लिए टास्क फोर्स गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: दिव्यांग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली गुनाहों की सजा, 10 साल की जेल
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल ने बताया कि चंद्रभागा नदी के किनारे तटबंध पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए नगर निगम, सिंचाई विभाग, पीडब्लूडी और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि राजस्व से अभिलेख निकालने के बाद वहां पर सीमांकन किया जाएगा. साथ ही वहां अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की जाएगी.