ऋषिकेश: नगर निगम ने पशुपालन विभाग से बातचीत कर जमीन उपलब्ध कराए जाने की दरख्वास्त दी है. इससे निराश्रित पशुओं के लिए एक कांजी हाउस बनाया जा सके. इसके बाद गौ सेवा संकल्प के मुख्य ट्रस्टी पंकज गुप्ता ने निगम की कवायद पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पंकज गुप्ता का कहना है कि खुद के पास जमीन होने के बावजूद निगम का प्रशासन या अन्य विभागों के सामने भूमि दिए जाने के लिए हाथ फैलाना गलत है. निगम के पास पहले से ही कांजी हाउस के लिए जगह मौजूद है. इसपर वर्तमान में अतिक्रमण है और इस अतिक्रमण को हटाने में निगम कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. उनका कहना है कि निगम के पास सिर्फ उक्त भूमि नहीं बल्कि नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर भूमि खाली पड़ी हैं. बावजूद इसके लोगों को गुमराह करने के लिए जमीन ढूंढने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है.
पढ़ें- नाबालिग लड़की घर से लापता, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, शहर में हाल ही में दो जानवर लड़ते हुए एक पार्षद के घर के भीतर तक पहुंच गए थे. इसके अलावा भी कई बार आवारा पशुओं की वजह से कई लोग चोटिल हो चुके हैं. इसको देखते हुए नगर निगम अब निराश्रित पशुओं की सुध लेता दिख रहा है.
सहायक नगर आयुक्त एलम दास ने बताया कि मृत पशुओं को दफनाने के लिए जगह तलाशी जा रही है. फिलहाल निराश्रित पशुओं को पकड़कर हरिद्वार ले जाने की व्यवस्था है.