ETV Bharat / state

ऋषिकेश नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा, मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव पास

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 10:52 PM IST

ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड की बैठक आज हंगामे की भेंट चढ़ गई. हंगामे के बाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर की पार्किंग का प्रस्ताव पारित हो गया है. जल्द ही नगर निगम में तकरीबन 750 वाहनों की पार्किंग का निर्माण होगा. 29 अप्रैल को बोर्ड की अगली बैठक बुलाई गई है.

rishikesh-municipal-corporation-board-meeting-was-postponed-after-uproar-by-councilors
हंगामे की भेंट चढ़ी नगर निगम बोर्ड बैठक

ऋषिकेश: नगर निगम में आज बुलाई गई बोर्ड बैठक का पार्षदों ने बहिष्कार किया. भाजपा के पार्षदों ने बैठक में जमकर हंगामा करते हुए इसका बहिष्कार किया. पार्षद अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नाराज नजर आये. कांग्रेस के भी कुछ पार्षदों ने बोर्ड बैठक में हंगामा किया. बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रही नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं भी नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराज दिखीं.

आज ऋषिकेश नगर निगम में बजट को लेकर बोर्ड बैठक बुलाई गई थी. बोर्ड बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. भाजपा के पार्षद शिव कुमार गौतम ने बैठक में अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया. शिव कुमार गौतम के साथ राजू दिवाकर, प्रभाकर शर्मा, सुंदरी कंडवाल और लता तिवारी ने भी बोर्ड बजट बैठक का बहिष्कार किया.

हंगामे की भेंट चढ़ी नगर निगम बोर्ड बैठक

पढ़ें- करण माहरा बने उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष, यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

शिव कुमार गौतम ने बताया कि नगर निगम की पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में जिन प्रस्ताव को पास किया गया था, उन पर अभी तक काम नहीं हो पाया है. अधिकारी किसी भी कार्य को करने को तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट बैठक से पहले आम बैठक बुलायी जानी चाहिए थी. जब तक आम बैठक नहीं बुलाई जाती है, तब तक इस बजट बैठक का कोई औचित्य नहीं है.

भाजपा पार्षद सुंदरी कंडवाल ने कहा नगर निगम के चाहे अधिकारी हों या चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं हैं. आज भी मेरा क्षेत्र विकास की बाट जोह रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद उनको उम्मीद थी कि जिस तरह से शहरी क्षेत्रों में सुविधाएं लोगों को मिलती हैं, वही सुविधाएं यहां के क्षेत्रवासियों को भी मिलेंगी, लेकिन आज हम सब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. बोर्ड बैठक में कांग्रेस के पार्षद भी विरोध करते नजर आए. कांग्रेसी पार्षद राधा रमोला ने अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर यशपाल आर्य ने आलाकमान का जताया आभार, कहा- जनमुद्दों को लेकर सदन में बनेंगे जनता की आवाज

ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि पार्षदों के द्वारा बोर्ड बैठक में अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किए गए. इसके साथ ही अधिकारियों की कार्यशैली पर कुछ पार्षद नाराज दिखे. यही कारण है कि फिलहाल इस बोर्ड बैठक को स्थगित किया जा रहा है. 29 अप्रैल को बोर्ड बैठक बुलाई गई है. उन्होंने बताया अब बोर्ड बैठक में बजट के साथ आम प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी.

750 वाहनों का मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव हुआ पास: वहीं, हंगामे के बाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर की पार्किंग का प्रस्ताव पारित हो गया है. जल्द ही नगर निगम में तकरीबन 750 वाहनों की पार्किंग का निर्माण होगा. इसके अलावा निगम का भी पूरी तरह से कायाकल्प कर उसे तमाम सुविधाओं से युक्त नई बिल्डिंग से संवारा जाएगा.

MDDA के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि 85 करोड़ के इस मेगा प्रोजेक्ट से नगर निगम में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं निगम की नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा. एमडीडीए अधिकारियों मेगा प्रोजेक्ट के लिए तैयार किए गये ब्लू प्रिंट पर खुशी जताते हुए महापौर ने कहा कि नगर पालिका से अपग्रेड होकर निगम ऋषिकेश नगर निगम के प्रांगण में मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण होने से जहां शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ यहां व्यापार बढ़ेगा.

ऋषिकेश: नगर निगम में आज बुलाई गई बोर्ड बैठक का पार्षदों ने बहिष्कार किया. भाजपा के पार्षदों ने बैठक में जमकर हंगामा करते हुए इसका बहिष्कार किया. पार्षद अधिकारियों की लापरवाही की वजह से नाराज नजर आये. कांग्रेस के भी कुछ पार्षदों ने बोर्ड बैठक में हंगामा किया. बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रही नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं भी नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराज दिखीं.

आज ऋषिकेश नगर निगम में बजट को लेकर बोर्ड बैठक बुलाई गई थी. बोर्ड बैठक शुरू होते ही पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. भाजपा के पार्षद शिव कुमार गौतम ने बैठक में अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया. शिव कुमार गौतम के साथ राजू दिवाकर, प्रभाकर शर्मा, सुंदरी कंडवाल और लता तिवारी ने भी बोर्ड बजट बैठक का बहिष्कार किया.

हंगामे की भेंट चढ़ी नगर निगम बोर्ड बैठक

पढ़ें- करण माहरा बने उत्तराखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष, यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

शिव कुमार गौतम ने बताया कि नगर निगम की पूर्व में हुई बोर्ड बैठक में जिन प्रस्ताव को पास किया गया था, उन पर अभी तक काम नहीं हो पाया है. अधिकारी किसी भी कार्य को करने को तैयार नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट बैठक से पहले आम बैठक बुलायी जानी चाहिए थी. जब तक आम बैठक नहीं बुलाई जाती है, तब तक इस बजट बैठक का कोई औचित्य नहीं है.

भाजपा पार्षद सुंदरी कंडवाल ने कहा नगर निगम के चाहे अधिकारी हों या चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, कोई भी कार्य करने को तैयार नहीं हैं. आज भी मेरा क्षेत्र विकास की बाट जोह रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद उनको उम्मीद थी कि जिस तरह से शहरी क्षेत्रों में सुविधाएं लोगों को मिलती हैं, वही सुविधाएं यहां के क्षेत्रवासियों को भी मिलेंगी, लेकिन आज हम सब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. बोर्ड बैठक में कांग्रेस के पार्षद भी विरोध करते नजर आए. कांग्रेसी पार्षद राधा रमोला ने अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर यशपाल आर्य ने आलाकमान का जताया आभार, कहा- जनमुद्दों को लेकर सदन में बनेंगे जनता की आवाज

ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि पार्षदों के द्वारा बोर्ड बैठक में अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किए गए. इसके साथ ही अधिकारियों की कार्यशैली पर कुछ पार्षद नाराज दिखे. यही कारण है कि फिलहाल इस बोर्ड बैठक को स्थगित किया जा रहा है. 29 अप्रैल को बोर्ड बैठक बुलाई गई है. उन्होंने बताया अब बोर्ड बैठक में बजट के साथ आम प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी.

750 वाहनों का मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव हुआ पास: वहीं, हंगामे के बाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर की पार्किंग का प्रस्ताव पारित हो गया है. जल्द ही नगर निगम में तकरीबन 750 वाहनों की पार्किंग का निर्माण होगा. इसके अलावा निगम का भी पूरी तरह से कायाकल्प कर उसे तमाम सुविधाओं से युक्त नई बिल्डिंग से संवारा जाएगा.

MDDA के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि 85 करोड़ के इस मेगा प्रोजेक्ट से नगर निगम में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं निगम की नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा. एमडीडीए अधिकारियों मेगा प्रोजेक्ट के लिए तैयार किए गये ब्लू प्रिंट पर खुशी जताते हुए महापौर ने कहा कि नगर पालिका से अपग्रेड होकर निगम ऋषिकेश नगर निगम के प्रांगण में मल्टी स्टोरेज पार्किंग का निर्माण होने से जहां शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ यहां व्यापार बढ़ेगा.

Last Updated : Apr 11, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.