ETV Bharat / state

ऋषिकेश मेयर का ऋषिकेश पुलिस पर तंज, बोली- किन शब्दों में तारीफ और कैसे उनका गुणगान करूं - फेसबुक पेज को हैक

बीजेपी नेता और नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने उत्तराखंड की मित्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए तंज सका है. उन्होंने कहा कि पुलिस की किन शब्दों में तारीफ और कैसे उनका गुणगान करूं.

ऋषिकेश मेयर
ऋषिकेश मेयर
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 9:34 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने उत्तराखंड की पुलिस की कार्यशैली पर जो सवाल खड़े करते हुए तंज सका है. ये पूरा मामला उनके आधिकारिक फेसबुक पेज को हैकिंग और इस मामले में बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने से जुडा़ है. मेयर अनीता ममगाईं का आरोप है कि इस मामले का खुलासा करने के 20 दिन बाद भी उनका फेसबुक पेज रिकवर नहीं किया गया है.

दरअसल, अप्रैल महीने में मेयर अनीता ममगाईं का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक किया गया था. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने जून महीने में भाजपा युवा मोर्चा के ही जिला सह प्रभारी सोशल मीडिया को गिरफ्तार किया. हालांकि, इस गिरफ्तारी के बाद उनका फेसबुक पेज आजतक रिकवर नहीं हो पाया.

ऋषिकेश मेयर का उत्तराखंड पुलिस पर तंज.

पढ़ें- न फोटो थी, न सुराग...इलेक्शन कमीशन बना पुलिस का 'मुखबिर', ऐसे दबोचा गया वांटेड लुटेरा

मेयर अनीता ममगाईं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष कार्यकर्ता को फंसाकर उसके सिर ही सारा दोष मढ़ दिया है. मेयर अनीता ममगाई का दावा है कि पुलिस ने बीजेपी के जिस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है, वो पूरी तरह से बेगुनाह है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं किन शब्दों में पुलिस की तारीफ और कैसे उनका गुणगान करूं. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कैसे साइबर क्राइम के मामलों को निपटाने में लगी है. उन्होंने पुलिस के खुलासे को कटघरे में खड़ा करते हुए कामकाज की निंदा भी की.

वहीं, इस मामले में ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के आधार पर की थी. बता दें कि आईटी एक्ट में गिरफ्तारी के बाद भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने आरोपी सह प्रभारी सोशल मीडिया को पदमुक्त भी कर दिया था.

ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने उत्तराखंड की पुलिस की कार्यशैली पर जो सवाल खड़े करते हुए तंज सका है. ये पूरा मामला उनके आधिकारिक फेसबुक पेज को हैकिंग और इस मामले में बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने से जुडा़ है. मेयर अनीता ममगाईं का आरोप है कि इस मामले का खुलासा करने के 20 दिन बाद भी उनका फेसबुक पेज रिकवर नहीं किया गया है.

दरअसल, अप्रैल महीने में मेयर अनीता ममगाईं का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक किया गया था. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने जून महीने में भाजपा युवा मोर्चा के ही जिला सह प्रभारी सोशल मीडिया को गिरफ्तार किया. हालांकि, इस गिरफ्तारी के बाद उनका फेसबुक पेज आजतक रिकवर नहीं हो पाया.

ऋषिकेश मेयर का उत्तराखंड पुलिस पर तंज.

पढ़ें- न फोटो थी, न सुराग...इलेक्शन कमीशन बना पुलिस का 'मुखबिर', ऐसे दबोचा गया वांटेड लुटेरा

मेयर अनीता ममगाईं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने निर्दोष कार्यकर्ता को फंसाकर उसके सिर ही सारा दोष मढ़ दिया है. मेयर अनीता ममगाई का दावा है कि पुलिस ने बीजेपी के जिस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है, वो पूरी तरह से बेगुनाह है.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं किन शब्दों में पुलिस की तारीफ और कैसे उनका गुणगान करूं. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कैसे साइबर क्राइम के मामलों को निपटाने में लगी है. उन्होंने पुलिस के खुलासे को कटघरे में खड़ा करते हुए कामकाज की निंदा भी की.

वहीं, इस मामले में ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के आधार पर की थी. बता दें कि आईटी एक्ट में गिरफ्तारी के बाद भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने आरोपी सह प्रभारी सोशल मीडिया को पदमुक्त भी कर दिया था.

Last Updated : Jul 7, 2022, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.