ETV Bharat / state

वेंटिलेटर पर ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय, कैसे करेगा कोरोना का इलाज - State hospital's dismal condition

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कोरोना को लेकर बेहतर व्यवस्थाओं का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है. दरअसल इस अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर नहीं है.

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 8:47 PM IST

ऋषिकेश: राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कोरोना को लेकर बेहतर व्यवस्थाओं का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है. दरअसल, इस अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर नहीं है. ऐसे में कोरोना का इलाज कैसे संभव हो पाएगा. इस बाबत सीएमएस व्यवस्था बनाने की बात कर रहे हैं.

वेंटिलेटर पर ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय.

ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल महज रेफर सेंटर बनकर कर रहा गया है. हालात ऐसे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए कोई इंतजाम नहीं दिख रहे हैं. कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए अस्पताल में 15 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड तैयार तो किया गया है. लेकिन, वेंटीलेटर की कोई सुविधा नहीं है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन वेंटिलेटर का इंतजाम करने की बात कह रहा है. मगर उसके संचालन के लिए कर्मचारी की तैनाती भी अस्पताल में नहीं की गई है.

दिलचस्प बात यह है कि, अस्पताल में व्यवस्थाओं के लिए बनी समिति के अध्यक्ष कोई और नहीं, बल्कि जिलाधिकारी भास्कर हैं. इसके अलावा समिति में कई माननीयों को भी बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है.

पढ़ें- टिहरी DM ने राज्य सरकार को लिखा पत्र, कमलेश का शव जल्द वापस लाने की मांग

सभी अस्पतालों में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. लेकिन, ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय अभी भी सुविधाओं से दूर है. या फिर ये कहें कि यहां के चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल की कमियों से किसी को अवगत ही नहीं कराया.

ऋषिकेश: राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में कोरोना को लेकर बेहतर व्यवस्थाओं का दावा खोखला साबित होता दिख रहा है. दरअसल, इस अस्पताल में एक भी वेंटिलेटर नहीं है. ऐसे में कोरोना का इलाज कैसे संभव हो पाएगा. इस बाबत सीएमएस व्यवस्था बनाने की बात कर रहे हैं.

वेंटिलेटर पर ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय.

ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल महज रेफर सेंटर बनकर कर रहा गया है. हालात ऐसे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए कोई इंतजाम नहीं दिख रहे हैं. कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए अस्पताल में 15 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड तैयार तो किया गया है. लेकिन, वेंटीलेटर की कोई सुविधा नहीं है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन वेंटिलेटर का इंतजाम करने की बात कह रहा है. मगर उसके संचालन के लिए कर्मचारी की तैनाती भी अस्पताल में नहीं की गई है.

दिलचस्प बात यह है कि, अस्पताल में व्यवस्थाओं के लिए बनी समिति के अध्यक्ष कोई और नहीं, बल्कि जिलाधिकारी भास्कर हैं. इसके अलावा समिति में कई माननीयों को भी बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है.

पढ़ें- टिहरी DM ने राज्य सरकार को लिखा पत्र, कमलेश का शव जल्द वापस लाने की मांग

सभी अस्पतालों में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. लेकिन, ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय अभी भी सुविधाओं से दूर है. या फिर ये कहें कि यहां के चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल की कमियों से किसी को अवगत ही नहीं कराया.

Last Updated : Apr 25, 2020, 8:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.