ऋषिकेश: कोरोना वायरस के कारण देश में वैश्विक महामारी का संकट मडराने लगा है. यही कारण है सभी लोग अपने अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. ऋषिकेश में तैनात वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी ने राज्य सरकार की मदद के लिए पहले ही अपने एक दिन का वेतन दान कर चुके हैं. वहीं, अब उन्होंने 51 हजार रुपये फिर से मुख्यमंत्री रहात कोष में दान दिया है.
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इस समय पूरा देश एक साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. देश का हर वर्ग, हर जिम्मेदार अधिकारी अपने सामर्थ्य के अनुसार सरकार की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. सभी कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन दिया है. देश और राज्य आर्थिक रूप से कमजोर न पड़े और लगातार जनता की सेवा होती रहे इसके लिए कुछ लोग अपने जमा पूंजी सरकार को दान कर रहे हैं. ऋषिकेश में तैनात वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी ने 51 हजार रुपये सरकार को देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़े: देवभूमि के दानवीर: जानिए उत्तराखंड के कोरोना वॉरियर्स को
ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी ने बताया कि सरकार की मदद करने के लिए उन्होंने 51 हजार रुपये का चेक उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया हैं.