ऋषिकेश: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह जगह-जगह पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है. पहाड़ियां दरक कर हाईवे पर आ रही हैं. जिस कारण कई स्थानों पर नेशनल हाईवे जाम हो गया है. ताजा मामला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे का है, जहां सुबह करीब 9 बजे शिवपुरी से 200 मीटर आगे कलतरी में भूस्खलन से हाईवे बंद हो गया. करीब 2.30 घंटे बाद मलबा हटाकर हाईवे को खोल दिया गया.
पढ़ें- पहाड़ी टूटने से बेरीनाथ-पिथौरागढ़ हाईवे पर आया मलबा, दोनों ओर फंसे सैंकड़ों लोग
हाईवे पर मलबा आने की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची गई थी, लेकिन बारिश के चलते रास्ता खोलने के दिक्कते आईं. हाईवे पर मलबा आने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था. बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों भी रास्ते में फंसे हुए थे.