ऋषिकेश: शहर में चलने वाले एक ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है. ऑटो चालक ने एक विदेशी का रुपयों से भरा एक पर्स ऋषिकेश कोतवाली में जमा कर दिया है. चालक की इस ईमानदारी पर पुलिस ने तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई है.
92 हजार रुपयों से भरा पर्स ऑटो में छूटा: ऋषिकेश शहर में आज भी ईमानदारी जिंदा दिखाई दे रही है. इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब एक 92 हजार रुपयों से भरा एक पर्स शिवाजी नगर निवासी चालक पवन कुमार को अपने ई आटो में मिला. इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी पवन कुमार का ईमान डगमगाया नहीं और पवन कुमार ने यह रकम पुलिस के पास जमा करने का अहम निर्णय लिया.
ऑटो चालक ने पुलिस को सौंपा रुपयों से भरा पर्स: ई ऑटो यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज और शिव सिंह बिष्ट के साथ मिलकर पवन कुमार कोतवाली पहुंचे. वहां यूनियन पदाधिकारी ने एसएसआई दर्शन सिंह काला से मुलाकात कर रकम मिलने का पूरा घटनाक्रम बताया. मौके पर ईमानदारी का परिचय देने वाले चालक पवन कुमार की पुलिस ने जमकर तारीफ करते हुए पीठ थपथपाई. एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि यह रकम किसी विदेशी की है. विदेशी पर्यटक जानकी झूला पुल के पास से ऑटो में बैठा और त्रिवेणी घाट चौराहे पर उतर गया.
विदेशी पर्यटक ऑटो में भूल गया पर्स: इस दौरान विदेशी पर्यटक अपना रुपयों से भरा पर्स ऑटो में भूल गया. विदेशी पर्यटक की तलाश पुलिस कर रही है. विदेशी पर्यटक के मिलते ही रकम उसे लौटा दी जाएगी. वहीं इस ईमानदारी का कदम उठाने पर आटो चालक की हर तरफ सराहना हो रही है. कहीं न कहीं लोग भी इससे प्रेरित होंगे.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में ऑटो चालक ने दिखाई ईमानदारी, पर्यटक को लौटाया पैसों से भरा बैग