ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में आयुष्मान भारत पखवाड़े के मद्देनजर सोमवार को सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें नगर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान आयुष्मान मित्रों द्वारा उन्हें भारत सरकार की इस स्वास्थ्य चिकित्सा योजना के लाभ से अवगत कराया गया और आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण संबंधी जानकारियां भी दी गईं.
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने आम नागरिकों से केंद्र सरकार की इस याेजना का लाभ लेने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश एम्स में आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर 2018 से संचालित की जा रही है, जिसके तहत अब तक संस्थान में 10,685 मरीज योजना का लाभ ले चुके हैं.
निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रविकांत ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में कई तरह की बीमारियों को शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को लाभ देने के लिए एम्स संस्थान के स्तर से भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. जिससे सभी तरह की बीमारियों को इस योजना में शामिल किया जा सके.
पढ़ें- 68 लाख लोगों के नहीं बन पाए गोल्डन कार्ड, प्रशासन की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल
इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना की नोडल ऑफिसर डॉ. पूर्वी कुलश्रेष्ठा व प्रतिनिधि अंशिका मिश्रा ने भी व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को साल में पांच लाख रुपए तक का इलाज उन सभी अस्पतालों में कराने की सुविधा प्राप्त है, जोकि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध हैं. उन्होंने लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए के इच्छुक लाभार्थी हेल्प लाइन नंबर 14555 से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.