ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इंटिग्रेटेड ब्रेस्ट कैंसर सेंटर (आईबीसीसी) का द्वितीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गाया. इस दौरान केक काटकर कार्यक्रम मनाया गया. एम्स में अभी तक 2 हजार ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों का उपचार हो चुका है,जबकि एक हजार लोगों का उपचार अभी चल रहा है.
शनिवार को एम्स ऋषिकेश में स्थापित स्पेशल कैंसर सेंटर के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि एम्स में स्थापित आईबीसीसी का कॉन्सेप्ट अमेरिका के एक हॉस्पिटल से लिया गया है. जिसमें वहां पर मरीज को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं व उपचार दिया जाता है.
पढ़ें-टिहरी झील का बढ़ा जलस्तर, खतरे में जीने को मजबूर लोग
आईबीसीसी प्रमुख प्रो. बीना रवि ने बताया कि कैंसर सेंटर में अब तक लगभग 9 हजार ब्रेस्ट से संबंधित बीमारियों के मरीज पंजीकृत हुए हैं. जिनमें से 3 हजार मरीज ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित थे. जिनमें से 2 हजार महिला रोगियों का उपचार पूर्ण किया जा चुका है व वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. जबकि, एक हजार मरीजों का ब्रेस्ट कैंसर का उपचार सफलतापूर्वक चल रहा है. उन्होंने महिलाओं में पाई जाने वाली इस सबसे गंभीर बीमारी का उपचार ऋषिकेश एम्स में सुलभ कराने के लिए निदेशक एम्स प्रो. रविकांत का आभार जताया व आईबीसीसी की टीम का धन्यवाद किया.