ऋषिकेश: जिला प्रशासन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को जागरूक कर रहा है. रायवाला क्षेत्र में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया. जिला प्रशासन की टीम कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए खुद को और समाज को सुरक्षित रखने की बात समझा रही है.
ये भी पढ़ें: LOCKDOWN में छूट को लेकर संशय? जानिए किन चीजों पर मिलेगी छूट
जिला प्रशासन की टीम ने हरिपुरकलां, प्रतीत नगर और छिद्दरवाला समेत कई इलाकों के ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने का तरीका बताया. इसके साथ ही लॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के समय सावधानी बरतने और सुरक्षित तरीके से एटीएम के प्रयोग की जानकारी भी दी.