देहरादून: 100 वर्ष पुराने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा आठवीं के लिए प्रवेश खुले हैं. आरआईएमसी में कक्षा आठवीं में प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2022 है. RIMC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश के लिए आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका सहित पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज गढ़ी कैंट से प्राप्त कर सकते हैं.
555 रुपए है आवेदन शुल्क: इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कॉलेज की साइट www.rimc.gov.in से भी भर सकते हैं. साथ ही सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 600 व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए आवेदन फॉर्म का शुल्क 555 है.
पढ़ें- केदारनाथ की ध्यान गुफाओं की बंपर डिमांड, मई-जून के लिए फुल हुई बुकिंग, PM मोदी ने की थी साधना
4 जून को होगी प्रवेश परीक्षा: इसके साथ ही आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका और पुराने प्रश्न पत्र के लिए बैंक ड्राफ्ट कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के नाम पर लेकर भुगतान किया जा सकता है. साथ ही दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति और जनजाति की सत्यापित प्रमाण पत्र, वर्तमान कक्षा के प्रधानाचार्य की ओर से सत्यापित फोटो सहित प्रमाण पत्र और आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करनी होंगी. आवेदन पत्र जमा होने के बाद 4 जून 2022 को देश के कुछ चुने हुए केंद्रों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- पीएम मोदी से आज मिलेंगे CM त्रिवेंद्र, मंत्रिमंडल विस्तार पर हाईकमान से मिल सकती है मंजूरी
इतने अंकों के होंगे प्रश्न पत्र: प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी की लिखित परीक्षा 125 अंक, गणित की लिखित परीक्षा 200 अंक, सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा 75 अंक और उसके बाद लिखित परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं के लिए 50 अंकों का साक्षात्कार होगा. प्रवेश पत्र आवेदन फॉर्म पर भरे गए ईमेल पर भेजे जाएंगे.
RIMC पूरे कर चुका है 100 साल: बता दें राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज ने गत 13 मार्च 2022 को अपने 100 गौरवशाली वर्ष पूर्ण किये हैं. यह सैन्य अधिकारियों की नर्सरी मानी जाती है. इसकी स्थापना 13 मार्च 1922 को तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स और बाद में किंग एडवर्ड ने की थी. इस संस्थान ने अभी तक 6 सेना प्रमुख, 41 सेना कमांडर, 163 लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारी दिए हैं.