ETV Bharat / state

अतिक्रमण चिन्हित करने पहुंचे अधिकारी, व्यापारियों ने किया विरोध - Rishikesh traders protest

एनएच डोईवाला डिवीजन की टीम शहर में नेशनल हाईवे के आसपास अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पहुंची. अतिक्रमण चिन्हित करने के दौरान शहर के कई व्यापारी नेताओं ने इसका विरोध किया. मामला बढ़ता देख अधिकारी वापस लौट गए.

ऋषिकेश
व्यापारियों ने किया विरोध
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 10:34 PM IST

ऋषिकेश: हाईकोर्ट के आदेश के करीब 2 साल बाद अधिकारी नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करते दिख रहे हैं, लेकिन कोरोना काल में उनकी इस कार्रवाई को लेकर व्यापारी नाराज हो गए. व्यापारियों ने इस महामारी के दौर में अतिक्रमण संबंधित कार्रवाई को गलत बताया है. शहर के कुछ व्यापारी नेताओं ने विभागीय कार्रवाई में खामियां भी बताई.

व्यापारियों ने किया विरोध

दरअसल, सोमवार को एनएच डोईवाला डिवीजन की टीम शहर में नेशनल हाईवे के आसपास अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पहुंची थी. टीम के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थी. अतिक्रमण चिन्हित करने के दौरान शहर के कई व्यापारी नेताओं ने इसका विरोध किया. उनकी अधिकारियों के साथ गरमा-गरमी तक हो गई. मामला बढ़ता देख अधिकारी वापस लौट गए. हालांकि, उन्होंने अतिक्रमण शीघ्र हटाने का दावा जरूर किया.

ये भी पढ़ें: निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए नरेश बंसल, हुआ भव्य स्वागत

सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि विभाग ने तमाम कागजी कार्रवाईयों को पूरा करने के बाद अतिक्रमण चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू की है, लेकिन इसमें विरोध सामने आ रहा है. जिसके चलते अब पूरे मामले की जानकारी एसडीएम ऋषिकेश को दी गई है. आगे की कार्रवाई उनके आदेशानुसार ही की जाएगी.

ऋषिकेश: हाईकोर्ट के आदेश के करीब 2 साल बाद अधिकारी नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करते दिख रहे हैं, लेकिन कोरोना काल में उनकी इस कार्रवाई को लेकर व्यापारी नाराज हो गए. व्यापारियों ने इस महामारी के दौर में अतिक्रमण संबंधित कार्रवाई को गलत बताया है. शहर के कुछ व्यापारी नेताओं ने विभागीय कार्रवाई में खामियां भी बताई.

व्यापारियों ने किया विरोध

दरअसल, सोमवार को एनएच डोईवाला डिवीजन की टीम शहर में नेशनल हाईवे के आसपास अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए पहुंची थी. टीम के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थी. अतिक्रमण चिन्हित करने के दौरान शहर के कई व्यापारी नेताओं ने इसका विरोध किया. उनकी अधिकारियों के साथ गरमा-गरमी तक हो गई. मामला बढ़ता देख अधिकारी वापस लौट गए. हालांकि, उन्होंने अतिक्रमण शीघ्र हटाने का दावा जरूर किया.

ये भी पढ़ें: निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए नरेश बंसल, हुआ भव्य स्वागत

सहायक अभियंता प्रवीण सक्सेना ने बताया कि विभाग ने तमाम कागजी कार्रवाईयों को पूरा करने के बाद अतिक्रमण चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू की है, लेकिन इसमें विरोध सामने आ रहा है. जिसके चलते अब पूरे मामले की जानकारी एसडीएम ऋषिकेश को दी गई है. आगे की कार्रवाई उनके आदेशानुसार ही की जाएगी.

Last Updated : Nov 2, 2020, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.