ETV Bharat / state

ऋचा-फजल की बतौर निर्माता 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' फिल्म की शूटिंग शुरू, देहरादून में टीजर शूट - ऋचा-फजल की बतौर निर्माता 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' फिल्म की शूटिंग शुरू

एक्टर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' (Girls Will Be Girls) का टीजर देहरादून में शूट कर रहे हैं. यह उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर है.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 4:46 PM IST

देहरादूनः एक्टर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) इन दिनों उत्तराखंड की वादियों के बीच निर्माता के तौर पर उनकी आने वाली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' (Girls Will Be Girls) का टीजर शूट कर रहे हैं. देहरादून में टीजर शूट किया जा रहा है. यह उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर है. मार्च 2021 में, ऋचा और अली ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'पुशिंग बटन्स स्टूडियो' (Pushing Buttons Studio) को लॉन्च करने की घोषणा की थी.

एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा भी अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत कर चुके हैं. प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जा रही पहली फिल्म खास भी है. क्योंकि, फिल्म को बर्लिनेल स्क्रिप्ट स्टेशन 2021 में भी पहचान मिली है. ऋचा ने सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लैपिंग बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा. 'शांत रहिए. यह सीक्रेट है.'

वहीं अली फजल ने भी सोशल मीडिया पर कुछ घंटों पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'प्रोड्यूसर का काम शुरू. बुक चेक, लोकेशन चेक, स्क्रिप्ट चेक'. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि इस फिल्म से जुड़े कलाकारों के बारे में जल्द ही बताया जाएगा. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है. फिल्म का नाम है 'गर्ल्स विल भी गर्ल्स'. यह फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खास तरीके से पेश की जाएगी. फिल्म की कहानी को ग्लोबली पहचान भी मिल चुकी है.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में नयन मटका रहीं 'हसीना दिलरुबा' की हीरोइन, फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग शुरू

निर्माता के रूप में ऋचा और फजल की यह पहली फिल्म शुचि तलाती द्वारा निर्देशित की जा रही है. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले, निर्माताओं ने टीजर शूट किया. फिल्म के बारे में जानकारी है कि फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर में एक कुलीन बोर्डिंग स्कूल की एक 16 वर्षीय लड़की की कहानी है.

बता दें कि, शुचि भारतीय फिल्ममेकर हैं. उन्होंने अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वहीं, शुचि की कई शॉर्ट फिल्म को बहुत से अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. डायरेक्टर के साथ-साथ शुचि बतौर प्रोड्यूसर भी नजर आ चुकी हैं. शुचि अपनी फिल्मों में जेंडर इक्विटी, महिलाओं के विषयों को अधिकतर शामिल करती हैं. वहीं 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' शुचि की पहली फीचर फिल्म है.

देहरादूनः एक्टर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) इन दिनों उत्तराखंड की वादियों के बीच निर्माता के तौर पर उनकी आने वाली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' (Girls Will Be Girls) का टीजर शूट कर रहे हैं. देहरादून में टीजर शूट किया जा रहा है. यह उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर है. मार्च 2021 में, ऋचा और अली ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'पुशिंग बटन्स स्टूडियो' (Pushing Buttons Studio) को लॉन्च करने की घोषणा की थी.

एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा भी अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत कर चुके हैं. प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जा रही पहली फिल्म खास भी है. क्योंकि, फिल्म को बर्लिनेल स्क्रिप्ट स्टेशन 2021 में भी पहचान मिली है. ऋचा ने सोशल मीडिया पर फिल्म के क्लैपिंग बोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा. 'शांत रहिए. यह सीक्रेट है.'

वहीं अली फजल ने भी सोशल मीडिया पर कुछ घंटों पहले एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'प्रोड्यूसर का काम शुरू. बुक चेक, लोकेशन चेक, स्क्रिप्ट चेक'. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि इस फिल्म से जुड़े कलाकारों के बारे में जल्द ही बताया जाएगा. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है. फिल्म का नाम है 'गर्ल्स विल भी गर्ल्स'. यह फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खास तरीके से पेश की जाएगी. फिल्म की कहानी को ग्लोबली पहचान भी मिल चुकी है.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में नयन मटका रहीं 'हसीना दिलरुबा' की हीरोइन, फिल्म 'ब्लर' की शूटिंग शुरू

निर्माता के रूप में ऋचा और फजल की यह पहली फिल्म शुचि तलाती द्वारा निर्देशित की जा रही है. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले, निर्माताओं ने टीजर शूट किया. फिल्म के बारे में जानकारी है कि फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से हिमालयी पहाड़ी शहर में एक कुलीन बोर्डिंग स्कूल की एक 16 वर्षीय लड़की की कहानी है.

बता दें कि, शुचि भारतीय फिल्ममेकर हैं. उन्होंने अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वहीं, शुचि की कई शॉर्ट फिल्म को बहुत से अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. डायरेक्टर के साथ-साथ शुचि बतौर प्रोड्यूसर भी नजर आ चुकी हैं. शुचि अपनी फिल्मों में जेंडर इक्विटी, महिलाओं के विषयों को अधिकतर शामिल करती हैं. वहीं 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' शुचि की पहली फीचर फिल्म है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.