ETV Bharat / state

CM ने की अल्मोड़ा-नैनीताल की घोषणाओं की समीक्षा, दिये जरूरी निर्देश - Review of CM announcements of Almora and Nainital district

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा की.

Review of CM announcements of Almora and Nainital district
CM ने की अल्मोड़ा-नैनीताल जिले की घोषणाओं की समीक्षा
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 9:34 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में अल्मोड़ा एवं नैनीताल जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा की. अल्मोड़ा जनपद में 164 सीएम घोषणाओं में से 102 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 62 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है. नैनीताल जनपद में 147 सीएम घोषणाओं में से 95 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 52 कार्य गतिमान है.

CM ने की अल्मोड़ा-नैनीताल जिले की घोषणाओं की समीक्षा

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि इन जनपदों में उपलब्ध स्थानों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये. सभी स्कूलों में फर्नीचर, कम्प्यूटर एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये. राज्य में जो नये आंगनबाड़ी भवन बनाये जा रहे हैं, उनके निर्माण कार्यों में और तेजी लाई जाये. पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को दिये. इसके लिए उन्होंने एक ब्रिज सेल बनाने का निर्देश दिया.

पढ़ें- देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में नामित किये गये भारत सरकार के दो अधिकारी

अल्मोड़ा जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल विभाग की हैण्डपम्प एवं पेयजल लाइनों के पुनर्गठन से संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाये. जो कार्य जल जीवन मिशन के तहत किये जाने हैं, मार्च तक उनके कार्य प्रारम्भ हो जाएं. जनपद में जिन नई पेयजल योजनाओं की घोषणा की गई है, उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये. पौराणिक मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण एवं ईको टूरिज्म की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुनियोजित रणनीति से कार्य किया जाये.

पढ़ें- CAU कोच विवाद: सचिव महिम वर्मा का बड़ा बयान, जाफर के कहने पर मिली मौलाना को अंदर आने की अनुमति

नैनीताल जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में ध्यान दिया जाये. नदियों के पुनरुद्धार एवं झीलों के सौन्दर्यीकरण की दिशा में भी विशेष ध्यान दिया जाये. हल्द्वानी में सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रावास निर्माण के लिए जल्द भूमि चिह्नित की जाए. सड़कों के मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये.

पढ़ें- महाकुंभ: दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था, ऑटोमेटिक व्हील चेयर से कर पाएंगे गंगा स्नान

वही, समीक्षा बैठक के बाद सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में की गई कुल घोषणाओं में से करीब 60 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो गयी हैं. बाकी बची 40 फीसदी घोषणाओं पर कार्य जारी है. जिसे अगले कुछ महीने में पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में साल 2017, 19 और 20 में कई गयी कुल घोषणाओं में से 80 फीसदी कार्यों का जीओ जारी ही चुका है.

सीएम ने की घोषणाओं की समीक्षा.

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई गयी कुल सीएम घोषणाओं में से तीन घोषणाओं को छोड़ सभी घोषणाएं पूरी हो गयी हैं. साथ ही कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में अभी फिलहाल 2 पीडब्लूडी और एक सिंचाई विभाग की घोषणाएं बची हुई हैं, जो जल्द ही पूरा हो जाएंगी.

इस समीक्षा बैठक में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, रामसिंह कैड़ा, करन मेहरा, वर्चुअल माध्यम से विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक संजीव आर्य, नवीन चन्द्र दुम्का, महेश नेगी जुड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पार्किंग के स्थान के लिए समस्याएं आ रही हैं, जिलाधिकारियों द्वारा इसके लिए समाधान ढूढा जाये.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में अल्मोड़ा एवं नैनीताल जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा की. अल्मोड़ा जनपद में 164 सीएम घोषणाओं में से 102 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 62 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है. नैनीताल जनपद में 147 सीएम घोषणाओं में से 95 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 52 कार्य गतिमान है.

CM ने की अल्मोड़ा-नैनीताल जिले की घोषणाओं की समीक्षा

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि इन जनपदों में उपलब्ध स्थानों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाये. सभी स्कूलों में फर्नीचर, कम्प्यूटर एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये. राज्य में जो नये आंगनबाड़ी भवन बनाये जा रहे हैं, उनके निर्माण कार्यों में और तेजी लाई जाये. पुलों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को दिये. इसके लिए उन्होंने एक ब्रिज सेल बनाने का निर्देश दिया.

पढ़ें- देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड में नामित किये गये भारत सरकार के दो अधिकारी

अल्मोड़ा जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल विभाग की हैण्डपम्प एवं पेयजल लाइनों के पुनर्गठन से संबंधित कार्यों में तेजी लाई जाये. जो कार्य जल जीवन मिशन के तहत किये जाने हैं, मार्च तक उनके कार्य प्रारम्भ हो जाएं. जनपद में जिन नई पेयजल योजनाओं की घोषणा की गई है, उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये. पौराणिक मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों के सौन्दर्यीकरण एवं ईको टूरिज्म की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुनियोजित रणनीति से कार्य किया जाये.

पढ़ें- CAU कोच विवाद: सचिव महिम वर्मा का बड़ा बयान, जाफर के कहने पर मिली मौलाना को अंदर आने की अनुमति

नैनीताल जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में ध्यान दिया जाये. नदियों के पुनरुद्धार एवं झीलों के सौन्दर्यीकरण की दिशा में भी विशेष ध्यान दिया जाये. हल्द्वानी में सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रावास निर्माण के लिए जल्द भूमि चिह्नित की जाए. सड़कों के मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाये.

पढ़ें- महाकुंभ: दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था, ऑटोमेटिक व्हील चेयर से कर पाएंगे गंगा स्नान

वही, समीक्षा बैठक के बाद सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में की गई कुल घोषणाओं में से करीब 60 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो गयी हैं. बाकी बची 40 फीसदी घोषणाओं पर कार्य जारी है. जिसे अगले कुछ महीने में पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में साल 2017, 19 और 20 में कई गयी कुल घोषणाओं में से 80 फीसदी कार्यों का जीओ जारी ही चुका है.

सीएम ने की घोषणाओं की समीक्षा.

कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई गयी कुल सीएम घोषणाओं में से तीन घोषणाओं को छोड़ सभी घोषणाएं पूरी हो गयी हैं. साथ ही कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में अभी फिलहाल 2 पीडब्लूडी और एक सिंचाई विभाग की घोषणाएं बची हुई हैं, जो जल्द ही पूरा हो जाएंगी.

इस समीक्षा बैठक में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, रामसिंह कैड़ा, करन मेहरा, वर्चुअल माध्यम से विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक संजीव आर्य, नवीन चन्द्र दुम्का, महेश नेगी जुड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में पार्किंग के स्थान के लिए समस्याएं आ रही हैं, जिलाधिकारियों द्वारा इसके लिए समाधान ढूढा जाये.

Last Updated : Feb 17, 2021, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.