देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच लोग हर तरीके से सरकार की मदद कर रहे हैं. देहरादून में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मनोहर रावत ने अपने 85वें जन्मदिन के मौके पर 85 हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए. इस मौके पर सीएम रावत ने मनोहर सिंह रावत द्वारा किए अंशदान के प्रति आभार जताया है.
इस मौके पर सीएम मुख्यमंत्री ने उनको शॉल भेंट करते हुए कहा कि इस कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है. जो हमारे मनोबल को बढ़ाने में भी मददगार साबित हो रहा है. इससे पहले भी मनोहर सिंह रावत मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 हजार रुपए जमा करा चुके हैं.
पढ़ें- Board Exam 2020: बची हुई परीक्षाओं के लिए डेडलाइन तय
सरकार की तरफ से योगदान करने की अपील के बाद लोग बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं. भाजपा के महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने देहरादून के विभिन्न दानदाताओं के माध्यम से 5 लाख 24 हजार 463 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष और 1 लाख 46 हजार 205 रुपए पीएम केयर्स फंड में जमा कराया.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख 10 हजार 710 रुपए दान किए हैं. साथ ही नगर पालिका परिषद पौड़ी के कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष यशपाल बेनाम के माध्यम से 1 दिन के वेतन की धनराशि 52 हजार रुपए दान की है. इसके साथ ही यशपाल बेनाम ने भी अपनी एक महीने की पेंशन की धनराशि 48 हजार रुपए का चेक भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी, चालक घायल
वहीं, बद्रीश कॉलोनी कल्याण समिति की ओर से 11 हजार रुपए तथा बद्रीश कॉलोनी के दिनेश चंद्र काला की ओर से 2100 रुपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान किया गया है.
इसके साथ ही विपिन कुमार ने 11 हजार रुपए, सचिन बाठला 21 हजार रुपए, शुभम चौहान ने 5100 रुपए, मधु गुसांई ने 25 हजार रुपए, सुखवीर सिंह ने 11 हजार रुपए, यशपाल सिंह नेगी ने 11 हजार रुपए, पदम सिंह ने 10 हजार रुपए, शांति रावत ने 5 हजार रुपए, दिनेश कुमार ने 5100 रुपए, धर्मपाल सिंह बिष्ट ने 5100 रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की है.