देहरादून: भारतीय सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एमसी बधानी ने रविवार को कांग्रेस का हाथ थामा है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम की मौजूदगी में बधानी को पार्टी सदस्यता दिलाई गई है. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने फूल मलाओं पहनाकर उनका स्वागत भी किया.
बधानी के साथ ही रजनीश जुयाल समेत कई लोगों ने रविवार का कांग्रेस की सदस्यता ली. इस अवसर पर कांग्रेस भवन देहरादून में एक कार्यक्रम भी रखा गया था. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है, जो सभी धर्मों, वर्गों, संप्रदायों और जातियों का सम्मान करती है. कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है. समाज को एक नई दिशा दी है.
पढ़ें- शिवपुरी के पास एक निर्माणधीन पुल क्षतिग्रस्त, कई मजदूरों के दबे होने की सूचना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एमसी बधानी और उनके सहयोगियों के कांग्रेस में जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी. इस दौरान प्रीतम सिंह ने उन्हें रुद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित भी किया.