ETV Bharat / state

लॉकडाउनः ये कैसी सोशल डिस्टेंसिंग? पुलिस स्टेशनों पर पास बनवाने के लिए लगी भीड़

देहरादून के विभिन्न थाना-चौकी में पास बनाने के लिए काफी संख्या में दुकानदार और फुटकर व्यापारी आवेदन करते नजर आए. ऐसे में एक बार फिर पुलिस स्टेशनों में पास बनाने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी देखने को मिला.

dehradun news
भीड़
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 7:30 PM IST

देहरादूनः लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. सरकार ने आज से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में छह घंटे की छूट दी है. जबकि, सब्जी मंडी में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई है. ऐसे में रोक लगने से मंडी से थोक सब्जियां खरीदकर फुटकर में बेचने वाले दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समय से पास ना बनने के चलते ज्यादातर फुटकर विक्रेता सब्जी मंडी में प्रवेश नहीं कर पाए. उधर, पुलिस स्टेशनों पर पास बनवाने के लिए भीड़ जुटी रही. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा गया.

दरअसल, बीते चार दिनों तक लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यानी 3 घंटे की छूट दी गई थी, लेकिन इस दौरान सब्जी और किराने की दुकान में सामान खरीदने वाले लोगों के बीच मारामारी मच जाती थी. साथ ही लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को आवश्यक खरीदारी के लिए 6 घंटे की छूट दी गई.

पुलिस स्टेशनों पर पास बनवाने के लिए लगी भीड़.

ये भी पढ़ेंः CORONA LOCKDOWN: तीर्थनगरी में इन चार जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी

वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने सब्जी मंडी पर बिना पास के फुटकर विक्रेताओं और मंडी जाकर सब्जी खरीदने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी. ऐसे में समय से पास ना बनने के चलते ज्यादतर फुटकर विक्रेता सब्जी मंडी में प्रवेश नहीं कर पाए. जिससे उन्हें सब्जी नहीं मिल पाई और ना ही अपने स्तर से किसी तरह की ग्राहकों को सप्लाई कर पाए.

इतना ही नहीं दोपहिया वाहन में एक ही सवारी का नियम और बड़े वाहनों का इस्तेमाल न करने का आदेश भी दिया. इससे भी फुटकर विक्रेता मंडी से सब्जियां और खाद्य सामग्री लाने वाले दुकानदार भी आढ़त बाजार जाने से वंचित रहे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी, वापस लाने की तैयारियों में जुटी सरकार

वहीं, शुक्रवार को अलग-अलग थाना-चौकी में पास बनाने के लिए दुकानदार और फुटकर व्यापारी आवेदन करते नजर आए. ऐसे में एक बार फिर पुलिस स्टेशनों में पास बनाने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी नए रूप में देखने को मिला.

हालांकि, पुलिसकर्मी लगातार दुकानदार और व्यापारियों को सामाजिक दूरियां बनाने की नसीहत देते रहे, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे नजर अंदाज कर दिया. वहीं, फुटकर सब्जी विक्रेता और दुकानदारों का कहना है कि समय से पास नहीं बनेगा तो मंडी कैसे जाएंगे? ऐसे में ग्राहकों तक जरूरत का सामान समय पर कैसे पहुंचा पाएंगे?

देहरादूनः लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. सरकार ने आज से आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में छह घंटे की छूट दी है. जबकि, सब्जी मंडी में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई है. ऐसे में रोक लगने से मंडी से थोक सब्जियां खरीदकर फुटकर में बेचने वाले दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. समय से पास ना बनने के चलते ज्यादातर फुटकर विक्रेता सब्जी मंडी में प्रवेश नहीं कर पाए. उधर, पुलिस स्टेशनों पर पास बनवाने के लिए भीड़ जुटी रही. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा गया.

दरअसल, बीते चार दिनों तक लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक यानी 3 घंटे की छूट दी गई थी, लेकिन इस दौरान सब्जी और किराने की दुकान में सामान खरीदने वाले लोगों के बीच मारामारी मच जाती थी. साथ ही लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को आवश्यक खरीदारी के लिए 6 घंटे की छूट दी गई.

पुलिस स्टेशनों पर पास बनवाने के लिए लगी भीड़.

ये भी पढ़ेंः CORONA LOCKDOWN: तीर्थनगरी में इन चार जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी

वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने सब्जी मंडी पर बिना पास के फुटकर विक्रेताओं और मंडी जाकर सब्जी खरीदने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी. ऐसे में समय से पास ना बनने के चलते ज्यादतर फुटकर विक्रेता सब्जी मंडी में प्रवेश नहीं कर पाए. जिससे उन्हें सब्जी नहीं मिल पाई और ना ही अपने स्तर से किसी तरह की ग्राहकों को सप्लाई कर पाए.

इतना ही नहीं दोपहिया वाहन में एक ही सवारी का नियम और बड़े वाहनों का इस्तेमाल न करने का आदेश भी दिया. इससे भी फुटकर विक्रेता मंडी से सब्जियां और खाद्य सामग्री लाने वाले दुकानदार भी आढ़त बाजार जाने से वंचित रहे.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी, वापस लाने की तैयारियों में जुटी सरकार

वहीं, शुक्रवार को अलग-अलग थाना-चौकी में पास बनाने के लिए दुकानदार और फुटकर व्यापारी आवेदन करते नजर आए. ऐसे में एक बार फिर पुलिस स्टेशनों में पास बनाने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी नए रूप में देखने को मिला.

हालांकि, पुलिसकर्मी लगातार दुकानदार और व्यापारियों को सामाजिक दूरियां बनाने की नसीहत देते रहे, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे नजर अंदाज कर दिया. वहीं, फुटकर सब्जी विक्रेता और दुकानदारों का कहना है कि समय से पास नहीं बनेगा तो मंडी कैसे जाएंगे? ऐसे में ग्राहकों तक जरूरत का सामान समय पर कैसे पहुंचा पाएंगे?

Last Updated : Mar 27, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.