ETV Bharat / state

मसूरी के संचित ने बनाया रिकॉर्ड, साढ़े आठ घंटे में पूरी की 74 किलोमीटर की मैराथन - मसूरी संचित तेलवाल रिकॉर्ड

आयरन स्पोर्टस दिल्ली ने देहरादून के रायपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया. जहां मसूरी के संचित तेलवाल ने जीत हासिल कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया.

mussoorie
मसूरी के संचित ने बनाया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:38 PM IST

मसूरी: देहरादून के रायपुर से पर्यटन स्थल धनौल्टी तक की मैराथन दौड़ में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं, सभी को पीछे छोड़ते हुए 74 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटे 30 मिनट में पूरी कर मसूरी के संचित तेलवाल ने जीत हासिल की.

पढ़ें- ग्रामीणों ने श्रम कर बंजर जमीन पर बनाया पार्क, हो रही तारीफ

मैराथन की शुरुआत देहरादून रायपुर के महाराणा प्रताप चौक से सत्यों, सकलाना होते हुए कद्दूखाल और धनौल्टी में समाप्त हुई. मैराथन दौड़ में दो अलग-अलग श्रेणी रखी गयी थी. जिसमें एक 33 किलोमीटर की दूरी प्रतिभागियों ने तय की, जोकि सकलाना पट्टी के आनंद चौक में समाप्त हुई. वहीं, दूसरी श्रेणी 74 किलोमीटर की थी जो पर्यटन स्थल धनौल्टी में समाप्त हुई.

74 किलोमीटर श्रेणी में 14 वर्षीय संचित तेलवाल पुत्र दीपक तेलवाल निवासी मसूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें यह मैराथन दौड़ दस वर्षों से आयोजित की जा रही है, जिसमे संचित अभी तक के सबसे कम उम्र के प्रतिभागी हैं. 74 किलोमीटर की दूरी को पूर्ण करने के लिए 11 घंटे का समय मिलता है, जिसे संचित ने लगभग 8 घंटे 30 मिनट में पूर्ण कर अपनी प्रतिभा दिखाई. वहीं मैराथन दौड़ के समाप्त होने के बाद सभी ने संचित तेलवाल को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

मसूरी: देहरादून के रायपुर से पर्यटन स्थल धनौल्टी तक की मैराथन दौड़ में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं, सभी को पीछे छोड़ते हुए 74 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटे 30 मिनट में पूरी कर मसूरी के संचित तेलवाल ने जीत हासिल की.

पढ़ें- ग्रामीणों ने श्रम कर बंजर जमीन पर बनाया पार्क, हो रही तारीफ

मैराथन की शुरुआत देहरादून रायपुर के महाराणा प्रताप चौक से सत्यों, सकलाना होते हुए कद्दूखाल और धनौल्टी में समाप्त हुई. मैराथन दौड़ में दो अलग-अलग श्रेणी रखी गयी थी. जिसमें एक 33 किलोमीटर की दूरी प्रतिभागियों ने तय की, जोकि सकलाना पट्टी के आनंद चौक में समाप्त हुई. वहीं, दूसरी श्रेणी 74 किलोमीटर की थी जो पर्यटन स्थल धनौल्टी में समाप्त हुई.

74 किलोमीटर श्रेणी में 14 वर्षीय संचित तेलवाल पुत्र दीपक तेलवाल निवासी मसूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें यह मैराथन दौड़ दस वर्षों से आयोजित की जा रही है, जिसमे संचित अभी तक के सबसे कम उम्र के प्रतिभागी हैं. 74 किलोमीटर की दूरी को पूर्ण करने के लिए 11 घंटे का समय मिलता है, जिसे संचित ने लगभग 8 घंटे 30 मिनट में पूर्ण कर अपनी प्रतिभा दिखाई. वहीं मैराथन दौड़ के समाप्त होने के बाद सभी ने संचित तेलवाल को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.