देहरादून: चार आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. जारी सूची में जहां दो आईएएस अधिकारियों को विभाग सौंपे गए है, तो वहीं दो आईएएस अधिकारियों को विभागों से हटाया गया है.
बता दें कि, एनएच 74 मुआवजा घोटाला मामले में क्लीन चिट पाने वाले चंद्रेश कुमार यादव को विभाग आवंटित होने के बाद अब उनसे शहरी विकास के प्रभारी सचिव का अतिरिक्त प्रभार और परिवहन निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी वापस ले लिया गया है.
देहरादून नगर आयुक्त और अपर सचिव शहरी विकास विनय शंकर पांडे को अपर सचिव शहरी विकास के साथ-साथ अपर सचिव वाह्यसहायतित योजनाएं और परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास समेत और भी विभाग दिए गए हैं.
पढ़ें: प्रधानमंत्री ने धोनी को लिखा पत्र, कहा- सदा आपके आभारी रहेंगे
जबकि, एमडीडीए वीसी रणवीर सिंह चौहान से सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार हटाकर देहरादून डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है.