मसूरीः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर एक चुनावी रैली में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मसूरी झूला घर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विरोध में जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया. साथ ही खट्टर से माफी मांगने को कहा है.
कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा नेता सत्ता के मद में चूर होकर अनर्गल बयानबाजी कर देश में चल रही आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं से बलात्कार, दलित व किसानों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी नेता सत्ता में आते ही अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. इसीलिए विपक्षी नेताओं के बारे में ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: नामांकन न होने से अभी भी 27,339 पद रिक्त, जल्द होगा चुनाव
प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता जसबीर कौर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला और पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा बीजेपी के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान न केवल अशोभनीय और निम्नस्तरीय है, बल्कि ये बीजेपी के महिला विरोधी चरित्र को भी दर्शाता है. हम मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करते हुए उनसे अतिशीघ्र माफी की मांग करते हैं.