ETV Bharat / state

जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: अभी तक 26 शव बरामद किए गए, दो हजार करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 8:22 PM IST

glacier-burst
glacier-burst

20:22 February 08

19:18 February 08

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस समय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे है. उन्होंने दो हजार करोड़ रुपए की नुकसान की आशंका जताई है. 

18:50 February 08

  • प्राकृतिक आपदा में अभी तक 24 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गए हैं।#Chamoli #UttarakhandPolice

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक अलग-अलग स्थानों से 24 शव बरामद कर लिए हैं.

17:15 February 08

  • Prime Minister Narendra Modi, BJP President JP Nadda, Home Minister Amit Shah interact with Uttarakhand MPs, discuss relief efforts and future course of action over Uttarakhand glacier disaster pic.twitter.com/dVEG7r6j0w

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के सांसदों के साथ बातचीत की. उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा पर राहत प्रयासों और कार्यों पर चर्चा की.

16:49 February 08

देहरादून सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिर हेलीकॉप्टर से जोशीमठ के लिए निकल गए हैं, जहां दोबारा फिर से वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री रात को जोशीमठ में ही रुकेंगे. 

15:59 February 08

  • Dropping of food supply underway in Lata and Raini villages. We are helping to take it further from there. Teams of the Indian Army, NDRF, ITBP, and state Police are working in collaboration here: Manoj Rawat, ADG ITBP in Joshimath #UttarakhandGlacialBurst https://t.co/sZlciz8nam

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऋषिगंगा नदी में आई बाढ़ के कारण कुछ पुल टूट गए हैं. करीब 13 गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया था, जहां करीब दो हजार की आबादी रहती है. यहां पर हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री भेजी जा रही है.

15:43 February 08

  • मैं देहरादून से प्रभावित क्षेत्रों में जा रहा हूँ और रात्रि प्रवास करूँगा। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।केंद्र की हमें पूरे मदद मिल रही है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस हादसे को विकास के ख़िलाफ़ प्रॉपगैंडा का कारण ना बनाएँ।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं और वहीं रात्रि प्रवास करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. इसमें केंद्र की पूरे मदद मिल रही है.

15:38 February 08

उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जारी

  • आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अशोक कुमार से सीधे संपर्क करने का नम्बर जारी किया गया है. जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं- 9411199317, 9818840990.
  • आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में सीधे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे से भी इस नंबर 7500016666 पर फोन कर सकते हैं.

15:36 February 08

आईटीबीपी, सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक संयुक्त टीम ने तपोवन सुरंग में प्रवेश किया है.

14:56 February 08

  • We will monitor glaciers through remote monitoring or by setting up posts nearby. If people are alerted in advance then many lives can be saved: Union Minister of Power and New & Renewable Energy, RK Singh #Uttarakhand pic.twitter.com/z9eclLv6x7

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम ग्लेशियरों पर नजर रख रही है. यदि किसी घटना की आशंका होती है तो लोगों को पहले ही सतर्क किया जा सकें. उनकी जान बचाई जा सकें.

14:43 February 08

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन पहुंचे. इस दौरान वे  सुरंग में भी गए, जहां आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है. 

14:04 February 08

प्रभावितों में ज्यादातर यूपी-बिहार के लोगः डीजीपी

  • The workers who are missing are most probably from eastern UP and Bihar. I have been contacted in this regard that 30 of these people (missing) are from Lakhimpur Kheri (UP): Ashok Kumar, DGP #Uttarakhand pic.twitter.com/Pr9Z9DcHa4

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि राहत बचाव कार्य जारी है. ज्यादातर लापता लोगों में यूपी-बिहार के लोग हैं. ये वे लोग हैं, जो डैम प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. डीजीपी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के 30 लोगों से संपर्क किया गया है. 

13:43 February 08

चमोली आपदा राहत बचाव कार्य में जुटी SDRF दलों की स्थिति

रैणी में राहत बचाव कार्य में SDRF की 3 सब टीमें  (यानी 33 लोग) लगी हैं. तपोवन में SDRF की 3 टीमें राहत बचाव कार्य कर रही हैं. तपोवन हेलीपेड में SDRF की एक टीम तैनात है. वहीं, जोशीमठ में SDRF की 1 टीम ऑपरेशन में जुटी हैं.

13:00 February 08

अब तक 19 शव बरामदः डीजीपी अशोक

  • कल के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है। शोक और दुःख की इस घड़ी में प्रशासन आपके साथ है, कृपया सहयोग बनाए रखें। राहत-बचाव कार्य त्वरित रूप से जारी है। @Ashokkumarips pic.twitter.com/jOVa65M175

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक कुल 19 शव निकाले जा चुके हैं. लापता लोगों की संख्या 202 बताई गई है. बड़ी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

11:59 February 08

कंट्रोल में स्थितिः डीजीपी उत्तराखंड

  • कल हुए प्राकृतिक आपदा से हम बहुत हद तक निपट चुके हैं।लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं। तपोवन के छोटे टनन से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है। अब स्थिति सामान्य है। पुलिस की टीम राहत बचाव में लगी हुई है। pic.twitter.com/494lPyLtRZ

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशीमठ आपदा के दूसरे दिन पुलिस और राहत बचाव दल कार्य में जुटा है. मामले में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है. तपोवन के छोटे टनल से 12 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. बड़ी टनल से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. 

11:50 February 08

रुद्रप्रयागः अलकनंदा नदी किनारे मिले दो शव

glacier burst case
अलकनंदा नदी किनारे मिले दो शव मिले.

रुद्रप्रयाग में भी एसडीआरएफ और पुलिस टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है. यहां टीम को दो शव मिले हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.

11:28 February 08

रैणी गांव पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

teerath singh rawat
मौके पर पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत.

गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री डा. धन सिह रावत, विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी तपोवन एवं रैणी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान गढ़वाल सांसद एवं प्रभारी मंत्री प्रभावित परिवारों के परिजनों से मिले और उनको ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां पर जिला प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी, आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ सभी मिलकर युद्ध स्तर पर रात-दिन रेस्कयू में जुटे हैं और जिन्दगियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

11:26 February 08

दैवीय आपदा पर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का बयान

चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई त्रासदी पर धर्मनगरी हरिद्वार के संतों में भी चिंता बनी हुई है. कोई हवन पूजन कर भगवान से प्रार्थना कर रहा है तो कोई सभी की कुशल क्षेम की कामना कर रहा है. आज निरंजनी अखाड़े के नवनियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने अपना बयान जारी करते हुए घटना पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचकर रहें क्योंकि सरकार लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

11:17 February 08

रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरी नजरः केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने चमोली दैवीय आपदा पर ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संपर्क में बने हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के हर घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

10:44 February 08

केंद्रीय मंत्री निशंक भी पहुंचे तपोवन बैराज

  • यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी एवं राज्य सरकार के त्वरित निर्णयों एवं प्रयासों से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।
    - @DrRPNishank pic.twitter.com/QU8miYyOl9

    — DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी चमोली के तपोवन बैराज पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर आपदा राहत कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान निशंक ने राहत बचाव दल को प्रोत्साहित भी किया.

10:20 February 08

श्रीनगर डैम में सर्च ऑपरेशन

चमोली दैवीय आपदा के बाद दूसरे दिन राहत बचाव कार्य जारी है. ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर अब सामान्य हो चुका है. उधर, श्रीनगर डैम में एसडीआरएफ और पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

09:44 February 08

आईटीबीपी ने जारी किया रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

आईटीबीपी ने चमोली दैवीय आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

09:38 February 08

तपोवन टनल से 40 लोग रेस्क्यू

  • The bigger tunnel has been cleared till 70-80 m. Debris blocked it, it is being cleared with the help of JCB. It is around 180 m long & around 30-40 workers are trapped since yesterday. Efforts are underway to rescue them: Aparna Kumar, DIG Sector HQ, ITBP Dehradun#Uttarakhand pic.twitter.com/JqCTI9zCBA

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून आईटीबीपी डीआईजी अर्पणा कुमार ने बताया कि बड़ी टनल को 80 मीटर तक साफ कर दिया गया है. जिसमें से 40 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. अभी छोटी टनल को साफ किया जा रहा है.

09:33 February 08

ऋषभ पंत ने आपदा प्रभावितों के लिए दी मैच फीस

चमोली दैवीय आपदा पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने चमोली दैवीय आपदा पर ट्वीट करते हुए घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को धैर्य बरतने की बात कही है. ऋषभ पंत ने मैच की फीस को आपदा ग्रस्त लोगों की मदद के लिए दान करने का फैसला लिया है.

09:30 February 08

जोशीमठ में दैवीय आपदा को लेकर अतंरराष्ट्रीय नेताओं की प्रतिक्रियाएं

  • My thoughts are with the people of India and rescue workers in Uttarakhand as they respond to devastating flooding from the glacier collapse. The UK stands in solidarity with India and is ready to offer any support needed.

    — Boris Johnson (@BorisJohnson) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमोली के जोशीमठ में दैवीय आपदा को लेकर अतंरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन चमोली आपदा पर गहरा दुख प्रकट किया. ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्रिटेन भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जल प्रलय पर पीएम मोदी के ट्वीट पर रिट्वीट किया है. उन्होंने घटना पर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद फ्रांस पूरी तरह से भारत के साथ एकजुट है, जिसमें 100 से अधिक लोग लापता हो गए हैं. हमारी संवेदना उनके और उनके परिवारवालों के साथ है.

चमोली में दैवीय आपदा पर नेपाल विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उत्तराखंड में हिमस्खलन की वजह से आई बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत और लापता होने की खबर से हम दुखी हैं. हम मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और लापता लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.

09:29 February 08

चमोली दैवीय आपदा पर फिल्मी सितारों की प्रतिक्रियाएं

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने ट्विटर पर उत्तराखंड हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया है. दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हिमालय में बहुत सारे बांधों के निर्माण की वजह से ऐसे हुआ है। चमोली के लोगों के लिए प्रार्थना. कृपया मदद के लिए आपदा संचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें.'

मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बारे में सुनने के लिए परेशान हूं, वहां हर किसी की सुरक्षा की प्रार्थना करताी हूं'. अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने भी उत्तराखंड आपदा पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बारे में जानकर दुख हुआ जिसमें 150 मजदूर लापता हो गए! हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना.

सीबीएफसी के अध्यक्ष और मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उम्मीद है कि चमोली और उत्तराखंड के अन्य जिले ग्लेशियर के फटने से सुरक्षित रहेंगे और कोई भी जीवन खतरे में नहीं पड़ेगा. लोगों, अधिकारियों और बचाव दलों के लिए प्रार्थना और शक्ति'. अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तराखंड हम आपके साथ हैं.'

08:53 February 08

चमोली के जोशीमठ में दैवीय आपदा

  • The operation to rescue the people trapped in a tunnel is underway. Efforts are on to clear the tunnel with the help of JCB machine. A total of 15 people have been rescued and 14 bodies have been recovered from different places so far: Chamoli Police, Uttarakhand pic.twitter.com/6scE7Okt7o

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादूनः चमोली जिले के जोशीमठ में आई जल प्रलय को लेकर राहत बचाव कार्य जारी हैं. आज तड़के साढ़े चार बजे रैणी और तपोवन में रेस्क्यू कार्य फिर शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तपोवन टनल में अभी भी 50 लोग फंसे हैं. बताया जा रहा है कि छोटी टनल से 12 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. जबकि बड़ी टनल को खोलने काम जारी है.

आज तड़के साढ़े चार बजे से आपदा प्रभावित रैणी और तपोवन में राहत बचाव कार्य फिर शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तपोवन टनल से मलबा हटाया जा रहा है. यहां दो सुरंगों में करीब 50 लोग फंसे हैं.

बता दें कि जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूट जाने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो गया है. कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 170 से ज्यादा लोग लापता हैं. रेस्क्यू काम के लिए आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम लगातार काम कर रही है. अभी तक 10 शवों को निकाल दिया गया है.

चमोली में पानी के तेज बहाव में काफी कुछ बह गया है. प्लांट से लेकर पुल और घर तक को इस हादसे में बड़ा नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने आपदा में राहत बचाव के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. इस आपदा से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों मिलकर काम कर रहे हैं.

20:22 February 08

19:18 February 08

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस समय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे है. उन्होंने दो हजार करोड़ रुपए की नुकसान की आशंका जताई है. 

18:50 February 08

  • प्राकृतिक आपदा में अभी तक 24 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गए हैं।#Chamoli #UttarakhandPolice

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक अलग-अलग स्थानों से 24 शव बरामद कर लिए हैं.

17:15 February 08

  • Prime Minister Narendra Modi, BJP President JP Nadda, Home Minister Amit Shah interact with Uttarakhand MPs, discuss relief efforts and future course of action over Uttarakhand glacier disaster pic.twitter.com/dVEG7r6j0w

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के सांसदों के साथ बातचीत की. उत्तराखंड ग्लेशियर आपदा पर राहत प्रयासों और कार्यों पर चर्चा की.

16:49 February 08

देहरादून सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिर हेलीकॉप्टर से जोशीमठ के लिए निकल गए हैं, जहां दोबारा फिर से वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री रात को जोशीमठ में ही रुकेंगे. 

15:59 February 08

  • Dropping of food supply underway in Lata and Raini villages. We are helping to take it further from there. Teams of the Indian Army, NDRF, ITBP, and state Police are working in collaboration here: Manoj Rawat, ADG ITBP in Joshimath #UttarakhandGlacialBurst https://t.co/sZlciz8nam

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऋषिगंगा नदी में आई बाढ़ के कारण कुछ पुल टूट गए हैं. करीब 13 गांवों का संपर्क पूरी तरह कट गया था, जहां करीब दो हजार की आबादी रहती है. यहां पर हेलीकॉप्टर के जरिए राहत सामग्री भेजी जा रही है.

15:43 February 08

  • मैं देहरादून से प्रभावित क्षेत्रों में जा रहा हूँ और रात्रि प्रवास करूँगा। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।केंद्र की हमें पूरे मदद मिल रही है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस हादसे को विकास के ख़िलाफ़ प्रॉपगैंडा का कारण ना बनाएँ।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं और वहीं रात्रि प्रवास करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. इसमें केंद्र की पूरे मदद मिल रही है.

15:38 February 08

उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर जारी

  • आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अशोक कुमार से सीधे संपर्क करने का नम्बर जारी किया गया है. जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं- 9411199317, 9818840990.
  • आपदा से जुड़ी जानकारी के लिए उत्तराखंड पुलिस कंट्रोल रूम में सीधे डीआईजी नीलेश आनंद भरणे से भी इस नंबर 7500016666 पर फोन कर सकते हैं.

15:36 February 08

आईटीबीपी, सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की एक संयुक्त टीम ने तपोवन सुरंग में प्रवेश किया है.

14:56 February 08

  • We will monitor glaciers through remote monitoring or by setting up posts nearby. If people are alerted in advance then many lives can be saved: Union Minister of Power and New & Renewable Energy, RK Singh #Uttarakhand pic.twitter.com/z9eclLv6x7

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि विशेषज्ञों की टीम ग्लेशियरों पर नजर रख रही है. यदि किसी घटना की आशंका होती है तो लोगों को पहले ही सतर्क किया जा सकें. उनकी जान बचाई जा सकें.

14:43 February 08

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन पहुंचे. इस दौरान वे  सुरंग में भी गए, जहां आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे है. 

14:04 February 08

प्रभावितों में ज्यादातर यूपी-बिहार के लोगः डीजीपी

  • The workers who are missing are most probably from eastern UP and Bihar. I have been contacted in this regard that 30 of these people (missing) are from Lakhimpur Kheri (UP): Ashok Kumar, DGP #Uttarakhand pic.twitter.com/Pr9Z9DcHa4

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि राहत बचाव कार्य जारी है. ज्यादातर लापता लोगों में यूपी-बिहार के लोग हैं. ये वे लोग हैं, जो डैम प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. डीजीपी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के 30 लोगों से संपर्क किया गया है. 

13:43 February 08

चमोली आपदा राहत बचाव कार्य में जुटी SDRF दलों की स्थिति

रैणी में राहत बचाव कार्य में SDRF की 3 सब टीमें  (यानी 33 लोग) लगी हैं. तपोवन में SDRF की 3 टीमें राहत बचाव कार्य कर रही हैं. तपोवन हेलीपेड में SDRF की एक टीम तैनात है. वहीं, जोशीमठ में SDRF की 1 टीम ऑपरेशन में जुटी हैं.

13:00 February 08

अब तक 19 शव बरामदः डीजीपी अशोक

  • कल के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है। शोक और दुःख की इस घड़ी में प्रशासन आपके साथ है, कृपया सहयोग बनाए रखें। राहत-बचाव कार्य त्वरित रूप से जारी है। @Ashokkumarips pic.twitter.com/jOVa65M175

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक कुल 19 शव निकाले जा चुके हैं. लापता लोगों की संख्या 202 बताई गई है. बड़ी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

11:59 February 08

कंट्रोल में स्थितिः डीजीपी उत्तराखंड

  • कल हुए प्राकृतिक आपदा से हम बहुत हद तक निपट चुके हैं।लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं। तपोवन के छोटे टनन से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है। अब स्थिति सामान्य है। पुलिस की टीम राहत बचाव में लगी हुई है। pic.twitter.com/494lPyLtRZ

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशीमठ आपदा के दूसरे दिन पुलिस और राहत बचाव दल कार्य में जुटा है. मामले में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है. तपोवन के छोटे टनल से 12 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. बड़ी टनल से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. 

11:50 February 08

रुद्रप्रयागः अलकनंदा नदी किनारे मिले दो शव

glacier burst case
अलकनंदा नदी किनारे मिले दो शव मिले.

रुद्रप्रयाग में भी एसडीआरएफ और पुलिस टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है. यहां टीम को दो शव मिले हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.

11:28 February 08

रैणी गांव पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

teerath singh rawat
मौके पर पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत.

गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री डा. धन सिह रावत, विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी तपोवन एवं रैणी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान गढ़वाल सांसद एवं प्रभारी मंत्री प्रभावित परिवारों के परिजनों से मिले और उनको ढाढस बंधाते हुए हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां पर जिला प्रशासन, पुलिस, आईटीबीपी, आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ सभी मिलकर युद्ध स्तर पर रात-दिन रेस्कयू में जुटे हैं और जिन्दगियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

11:26 February 08

दैवीय आपदा पर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का बयान

चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई त्रासदी पर धर्मनगरी हरिद्वार के संतों में भी चिंता बनी हुई है. कोई हवन पूजन कर भगवान से प्रार्थना कर रहा है तो कोई सभी की कुशल क्षेम की कामना कर रहा है. आज निरंजनी अखाड़े के नवनियुक्त आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने अपना बयान जारी करते हुए घटना पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचकर रहें क्योंकि सरकार लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

11:17 February 08

रेस्क्यू ऑपरेशन पर पूरी नजरः केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने चमोली दैवीय आपदा पर ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि वे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संपर्क में बने हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के हर घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

10:44 February 08

केंद्रीय मंत्री निशंक भी पहुंचे तपोवन बैराज

  • यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी एवं राज्य सरकार के त्वरित निर्णयों एवं प्रयासों से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।
    - @DrRPNishank pic.twitter.com/QU8miYyOl9

    — DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी चमोली के तपोवन बैराज पहुंचे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर आपदा राहत कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान निशंक ने राहत बचाव दल को प्रोत्साहित भी किया.

10:20 February 08

श्रीनगर डैम में सर्च ऑपरेशन

चमोली दैवीय आपदा के बाद दूसरे दिन राहत बचाव कार्य जारी है. ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर अब सामान्य हो चुका है. उधर, श्रीनगर डैम में एसडीआरएफ और पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

09:44 February 08

आईटीबीपी ने जारी किया रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

आईटीबीपी ने चमोली दैवीय आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

09:38 February 08

तपोवन टनल से 40 लोग रेस्क्यू

  • The bigger tunnel has been cleared till 70-80 m. Debris blocked it, it is being cleared with the help of JCB. It is around 180 m long & around 30-40 workers are trapped since yesterday. Efforts are underway to rescue them: Aparna Kumar, DIG Sector HQ, ITBP Dehradun#Uttarakhand pic.twitter.com/JqCTI9zCBA

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून आईटीबीपी डीआईजी अर्पणा कुमार ने बताया कि बड़ी टनल को 80 मीटर तक साफ कर दिया गया है. जिसमें से 40 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. अभी छोटी टनल को साफ किया जा रहा है.

09:33 February 08

ऋषभ पंत ने आपदा प्रभावितों के लिए दी मैच फीस

चमोली दैवीय आपदा पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उन्होंने चमोली दैवीय आपदा पर ट्वीट करते हुए घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को धैर्य बरतने की बात कही है. ऋषभ पंत ने मैच की फीस को आपदा ग्रस्त लोगों की मदद के लिए दान करने का फैसला लिया है.

09:30 February 08

जोशीमठ में दैवीय आपदा को लेकर अतंरराष्ट्रीय नेताओं की प्रतिक्रियाएं

  • My thoughts are with the people of India and rescue workers in Uttarakhand as they respond to devastating flooding from the glacier collapse. The UK stands in solidarity with India and is ready to offer any support needed.

    — Boris Johnson (@BorisJohnson) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमोली के जोशीमठ में दैवीय आपदा को लेकर अतंरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन चमोली आपदा पर गहरा दुख प्रकट किया. ट्वीट करते हुए लिखा कि ब्रिटेन भारत की हर संभव मदद के लिए तैयार है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जल प्रलय पर पीएम मोदी के ट्वीट पर रिट्वीट किया है. उन्होंने घटना पर दुख जताया. उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद फ्रांस पूरी तरह से भारत के साथ एकजुट है, जिसमें 100 से अधिक लोग लापता हो गए हैं. हमारी संवेदना उनके और उनके परिवारवालों के साथ है.

चमोली में दैवीय आपदा पर नेपाल विदेश मंत्रालय ने भी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उत्तराखंड में हिमस्खलन की वजह से आई बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत और लापता होने की खबर से हम दुखी हैं. हम मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और लापता लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.

09:29 February 08

चमोली दैवीय आपदा पर फिल्मी सितारों की प्रतिक्रियाएं

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने ट्विटर पर उत्तराखंड हादसे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया है. दीया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हिमालय में बहुत सारे बांधों के निर्माण की वजह से ऐसे हुआ है। चमोली के लोगों के लिए प्रार्थना. कृपया मदद के लिए आपदा संचालन केंद्र संख्या 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें.'

मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के बारे में सुनने के लिए परेशान हूं, वहां हर किसी की सुरक्षा की प्रार्थना करताी हूं'. अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने भी उत्तराखंड आपदा पर दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने के बारे में जानकर दुख हुआ जिसमें 150 मजदूर लापता हो गए! हर किसी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना.

सीबीएफसी के अध्यक्ष और मशहूर गीतकार प्रसून जोशी ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उम्मीद है कि चमोली और उत्तराखंड के अन्य जिले ग्लेशियर के फटने से सुरक्षित रहेंगे और कोई भी जीवन खतरे में नहीं पड़ेगा. लोगों, अधिकारियों और बचाव दलों के लिए प्रार्थना और शक्ति'. अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, 'उत्तराखंड हम आपके साथ हैं.'

08:53 February 08

चमोली के जोशीमठ में दैवीय आपदा

  • The operation to rescue the people trapped in a tunnel is underway. Efforts are on to clear the tunnel with the help of JCB machine. A total of 15 people have been rescued and 14 bodies have been recovered from different places so far: Chamoli Police, Uttarakhand pic.twitter.com/6scE7Okt7o

    — ANI (@ANI) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादूनः चमोली जिले के जोशीमठ में आई जल प्रलय को लेकर राहत बचाव कार्य जारी हैं. आज तड़के साढ़े चार बजे रैणी और तपोवन में रेस्क्यू कार्य फिर शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तपोवन टनल में अभी भी 50 लोग फंसे हैं. बताया जा रहा है कि छोटी टनल से 12 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. जबकि बड़ी टनल को खोलने काम जारी है.

आज तड़के साढ़े चार बजे से आपदा प्रभावित रैणी और तपोवन में राहत बचाव कार्य फिर शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तपोवन टनल से मलबा हटाया जा रहा है. यहां दो सुरंगों में करीब 50 लोग फंसे हैं.

बता दें कि जोशीमठ के रैणी गांव में ग्लेशियर टूट जाने से ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो गया है. कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 170 से ज्यादा लोग लापता हैं. रेस्क्यू काम के लिए आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम लगातार काम कर रही है. अभी तक 10 शवों को निकाल दिया गया है.

चमोली में पानी के तेज बहाव में काफी कुछ बह गया है. प्लांट से लेकर पुल और घर तक को इस हादसे में बड़ा नुकसान हुआ है. राज्य सरकार ने आपदा में राहत बचाव के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. इस आपदा से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों मिलकर काम कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 8, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.